विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया था कि 2 करोड़ नौकरियां देने वाले 10 लाख पर आ गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 लाख रोजगार के दावों को लेकर कांग्रेस नेता और बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सवाल उठाया है. एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि मैं हिंदुस्तान के युवाओं की आवाज को हमेशा उठाता रहा हूं. ये मेरा फर्ज है. मैं पहले भी उठाता था. रही बात मैंने ट्वीट क्यों किया तो जब बीजेपी 2014 में सत्ता में आयी थी और बहुत बड़ा फंक्शन हुआ था. उस दौरान उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे कि 2 करोड़ नौकरियां हर साल दी जाएगी. हमारा हरियाणा अभी बेरोजगारी में नंबर वन है. इस कारण हमे लगा कि जो 2 करोड़ के वादे थे वो सिर्फ 10 लाख पर आ गए. यही कारण था कि मैंने अपने दिल की आवाज को ट्वीट के माध्यम से लिख दिया.
'अग्निपथ योजना' को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो वापस आएंगे सेना से उनकी दिशा क्या होगी? उन्होंने कहा कि 4 साल वाली योजना से मैं सहमत नहीं हूं. बीजेपी के पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने भी मोदी सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' पर सवाल खड़े किये हैं. इतना ही नहीं वरुण गांधी ने इसको लेकर दो अलग-अलग ट्वीट किये. वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा "अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के मन में कई सारे सवाल और संशय हैं.
बतात चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों को ‘‘मिशन मोड'' में काम करते हुये अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती किए जाने के निर्देश की सराहना की है जबकि विपक्षी दलों ने इसे ‘‘जुमलेबाजी'' करार देते हुए याद दिलाया कि उन्होंने तो हर साल दो करोड़ रोजगार दिए जाने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं