नयी दिल्ली:
उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' केंद्र सरकार ने दिनेश प्रसाद सकलानी को पांच साल के कार्यकाल अथवा उनके 65 वर्ष के होने तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए एनसीईआरटी का निदेशक नियुक्त किया है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं