विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2021

तीरथ सिंह रावत के बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, शेयर कीं PM मोदी, मोहन भागवत और गडकरी की तस्वीरें

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के बयान को लेकर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए PM मोदी पर तंज कसा है.

तीरथ सिंह रावत के बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, शेयर कीं PM मोदी, मोहन भागवत और गडकरी की तस्वीरें
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के एक बयान पर खासा विवाद हो रहा है. तीरथ रावत ने अपने हालिया बयान में कहा है कि महिलाओं को फटी हुई जींस पहने देखकर उन्हें हैरानी होती है और उनके मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर उनकी खूब निंदा हो रही है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कुछ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर तंज कसा है.

प्रियंका गांधी ने RSS के खाकी नेकर वाले पारंपरिक गणवेश (पहनावा) वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, 'हे भगवान, इनके घुटने तो नजर आ रहे हैं.'

कांग्रेस ने CM तीरथ सिंह रावत के बयान को लेकर कहा है कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व उनसे इस्तीफा देने के लिए कहे.

महिलाओं पर 'फटी जींस' की टिप्पणी कर विवादों में आए उत्तराखंड के नए CM तीरथ सिंह रावत

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, 'ये पहली बार नहीं है कि भाजपा के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है. यह सोचा-समझा बयान है, जो संघ, भाजपा और संवैधानिक पदों पर बैठे उनके नेताओं की सोच को दर्शाता है.' उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अतीत में इसी तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं.

#RippedJeansTwitter: उत्तराखंड के CM ने किया कमेंट, तो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी ‘फटी जींस', कई सेलिब्रिटीज ने दिया रिएक्शन

अलका लांबा ने कहा, 'प्रधानमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री भी तीरथ रावत के बयान पर चुप हैं. यह दुखद है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माफी मांगें, नहीं तो उन्हें पद से तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा जाए.'

VIDEO: देस की बात : महिलाओं की फटी जींस पर कमेंट कर घिरे तीरथ सिंह रावत, ट्विटर पर मिले ऐसे रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com