विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी की अध्यक्षता में कल से राष्ट्रपति भवन गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस शुरू

राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी की अध्यक्षता में कल से राष्ट्रपति भवन गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस शुरू
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)
राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी की अध्यक्षता में कल से राष्ट्रपति भवन में दो दिनों का गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हो रही है। इस कॉन्फ्रेंस में 23 राज्यों के गवर्नर्स और लेफ्टिनेंट गवर्नर भाग लेंगे।

राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, इस कॉन्फ्रेंस के लिए 6 अहम मुद्दों को चुना गया है। इन चुने हुए मुद्दों में सबसे अहम आंतरिक सुरक्षा है। गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद और उग्रवाद पर विशेष चर्चा होगी।

कॉन्फ्रेंस के एजेंडा आइटम में युवाओं की स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग और उनके लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा करना भी शामिल है। साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं का कार्यान्वयन और उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार को भी शामिल किया गया है।

बैठक में मोदी सरकार की फ्लैगशिप प्रोग्राम "मेक इन इंडिया" और उत्तर पूर्व क्षेत्र का विकास और "एक्ट ईस्ट पॉलिसी" पर भी चर्चा होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी, गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस, President Pranab Mukerjee, Governors Conference
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com