मध्य प्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas Convention) में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली (Dr. Mohammad Irfan Ali) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुयाना के राष्ट्रपति का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के विकास, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य संबंधी देखभाल, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और रक्षा संबंधों के क्षेत्र में सहयोग सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई. डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने इस दौरान पीएम मोदी की खुलकर तारीफ भी की. कोरोना महामारी के दौरान गुयाना को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए इरफान अली ने पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया है.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर पहुंचे गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने NDTV से खास बातचीत की. उन्होंने भारत-गुयाना के रिश्तों के बारे में कहा, "1964 में आई हिंदी फिल्म 'दोस्ती' गुयाना के हर घर में आज भी लोकप्रिय है. भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौर में कोविड वैक्सीन देकर हमारी जो मदद की, उसने फिल्म 'दोस्ती' को चरितार्थ कर दिया. पीएम मोदी का मैं इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं."
गुयाना से पीएम मोदी खास कनेक्शन
गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने भारत और गुयाना के लोगों के बीच मित्रता के 180 साल पुराने ऐतिहासिक संबंधों को याद किया. साथ ही उन्हें और मजबूत करने की इच्छा जताई. इरफान अली ने आगे बताया, 'पीएम मोदी का गुयाना से खास कनेक्शन रहा है. वो सीएम बनने से पहले ही हमारे देश में आ गए थे. कोरोना महामारी में भारत ने केवल गुयाना का ही नहीं, बल्कि पूरे कैरिबियन का समर्थन किया. भारत ने हमें 5 लाख टीके दिए. भारत ने हमें समर्थन देकर जो दिया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.'
भारतीय फिल्मों के शौकीन
गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली बॉलीवुड फिल्मों के बेहद शौकीन हैं. उनकी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म 'दोस्ती' है. इरफान अली बताते हैं, "मैंने ये फिल्म कम से कम 20 बार देखी होगी. इस फिल्म में कई महत्वपूर्ण मूल्य हैं. कई अच्छी बातें सिखाई और बताई गई हैं. अगर हम उन मूल्यों को वास्तविक जीवन में लागू करते हैं, तो हम समझते हैं कि हम सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं."
कुछ कुछ होता है... फेवरेट गाना
गुयाना के राष्ट्रपति के मुताबिक, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय उनके फेवरेट फिल्म स्टार हैं. जबकि शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का टाइटल ट्रैक उनका सबसे फेवरेट गाना है.
इरफान अली 8 से 14 जनवरी तक भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं. इस दौरान वो दिल्ली, कानपुर, बेंगलुरु और मुंबई भी जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-
"अरे यहां रह जाओ ना": प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान की इमोशनल अपील
...जब प्रधानमंत्री ने काव्यात्मक अंदाज में छेड़ दी इंदौर के चटखारों की चर्चा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं