विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 09, 2023

...जब प्रधानमंत्री ने काव्यात्मक अंदाज में छेड़ दी इंदौर के चटखारों की चर्चा

मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अलग पहचान स्थापित की है. लेकिन खाने-पीने के मामले में अपन का इंदौर देश ही नहीं, पूरी दुनिया में लाजवाब है."

Read Time: 3 mins

(फाइल फोटो)

इंदौर (मध्यप्रदेश):

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सोमवार को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहर के मशहूर पकवानों के चटखारों की चर्चा करना नहीं भूले. उन्होंने मुंह में पानी लाने वाले इन पकवानों के जायकों को काव्यात्मक अंदाज में पेश किया.

मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अलग पहचान स्थापित की है. लेकिन खाने-पीने के मामले में अपन का (अपना) इंदौर देश ही नहीं, पूरी दुनिया में लाजवाब है. इंदौरी नमकीन का स्वाद गजब का है. शहर के लोगों में पोहे को लेकर पैशन (जुनून) है.''

उन्होंने शहर के कुछ मशहूर पकवान काव्यात्मक अंदाज में गिनाते हुए कहा,‘‘साबूदाने की खिचड़ी, कचोरी, समोसे, शिकंजी…जिसने भी इन पकवानों को देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका.''

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री ने आगे तुक मिलाई,‘‘…और जिसने इन पकवानों को चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा.''

मोदी ने कहा कि इंदौर की दो प्रमुख चाट-चौपाटियां-'56 दुकान' और सर्राफा अपने देशी पकवानों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं और यही वजह है कि कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ ही स्वाद की राजधानी भी कहते हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रवासी भारतीय इंदौरी पकवानों के स्वाद को लेकर विदेश के लोगों से अपने अनुभव साझा करेंगे.

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार रात '56 दुकान' गए थे और वह भी इस चाट-चौपाटी के मुरीदों में शामिल हो गए हैं.

जयशंकर ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के तहत युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह को रविवार सुबह संबोधित करते वक्त याद किया कि वह 56 दुकान गए थे. उन्होंने कहा था, ‘‘लोगों ने अब तक इंदौर के बारे में देश के सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर बात की है. लेकिन इस शहर को सबसे बड़े दिल, गर्मजोशी और गजब की मेजबानी के लिए भी पहचाना जाना चाहिए.''

यह भी पढ़ें -
-- IT के रिश्वतखोर अधिकारी की अग्रिम जमानत के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
-- पश्चिम बंगाल में 42,000 सहायक शिक्षकों के चयन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से SC का इंकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं : NDTV Profit से बोले इयान ब्रेमर
...जब प्रधानमंत्री ने काव्यात्मक अंदाज में छेड़ दी इंदौर के चटखारों की चर्चा
PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, उनके कामों को किया याद
Next Article
PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, उनके कामों को किया याद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;