विज्ञापन

प्रशांत किशोर ने किया स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन, जानें क्या कहा

यह पूरा मामला हाल में खार के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में कामरा के शो से जुड़ा है, जहां उन्होंने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए एक पैरोडी गाना गाया था. इस घटना के बाद शिवसेना समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था और क्लब और होटल में तोड़फोड़ की थी.

प्रशांत किशोर ने किया स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन, जानें क्या कहा
कुणाल देश और इसके संविधान का सम्मान करते हैं: प्रशांत किशोर
नई दिल्ली:

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है. प्रशांत किशोर ने कहा, "कुणाल कामरा मेरे मित्र हैं. जहां तक ​​मैं उन्हें जानता हूं, उनका कोई गलत मकसद नहीं था. जो लोग सोचते हैं कि वे राजनीति कर रहे हैं - वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे." प्रशांत किशोर ने कहा कि कुणाल कामरा पांडिचेरी में रहते हैं. वे जैविक खेती करते हैं. वे साथ-साथ स्टैंड-अप-कॉमेडी भी करते हैं, उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है. वे उन लोगों में से हैं, जो अपने देश से प्यार करते हैं. हो सकता है कि उन्होंने अपने शब्दों का चयन गलत तरीके से किया हो. अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वे देश और इसके संविधान का सम्मान करते हैं.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में आपत्तिनजक टिप्पणी की थी और टिप्पणी के बाद से ही मुश्किलों में घिरे हुए हैं. उनके खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं कुणाल कामरा साफ कर चुके हैं कि वो अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे. ‘एक्स' पर एक बयान में कामरा (36) ने कहा था, ‘‘मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार (उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था. मैं भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.''

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र में तीन और एफआईआर, अब इस थाने की पुलिस करेगी जांच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: