टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार सह-कलाकार शीज़ान खान की पुलिस हिरासत आज समाप्त हो रही थी. इसलिए आज पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग की. अदालत ने शीज़ान की कस्टडी को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. अदालत ने एक दिन की पुलिस कस्टडी दी है. हालांकि, पुलिस ने कोर्ट से 2 दिनों की पुलिस कस्टडी की मांग की थी.
24 दिसंबर को टीवी सीरियल के सेट पर तुनिषा की लाश वॉशरूम में लटकी मिली थी. तुनिषा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ वह फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. तुनिषा ने महज 20 साल की उम्र में काफी नाम कमाया. तुनिषा शर्मा ने अभिनय की शुरुआत 'भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप' से की थी. उन्होंने 'इश्क सुभान अल्लाह', 'गब्बर पूंछवाला', 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह' और 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' जैसे शोज में भी काम किया. अभिनेत्री 'फितूर', 'बार बार देखो', 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' और 'दबंग 3' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आईं थीं.
यह भी पढ़ें-
हीराबेन के संघर्षों में छिपी है नरेंद्र मोदी के बनने की कहानी : मां पर लिखा था PM मोदी ने Blog
"काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से" : मां हीराबेन के निधन के बाद PM मोदी ने याद की उनकी आखिरी सीख
"देख भाई, कभी कोई गलत काम..." : नरेंद्र मोदी से हर बार बस यही बोलती थीं हीराबेन, मां के बारे में PM ने बताई हर बात
"पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीएम मोदी के साथ..." : हीराबेन के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, अमित शाह समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं