विज्ञापन

'गुम है किसी के प्यार में' में नई एंट्री लेगा सावी का अतीत, रोमांटिक ट्रैक के लेगा मजेदार टर्न, फैंस बोले- अब आएगा मजा

GHKKPM New Entry Promo: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में की सावी की जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है. जहां उसके अतीत से जुड़ा एक शख्स उनकी लाइफ में एंट्री करेगा.

'गुम है किसी के प्यार में' में नई एंट्री लेगा सावी का अतीत, रोमांटिक ट्रैक के लेगा मजेदार टर्न, फैंस बोले- अब आएगा मजा
GHKKPM New Entry: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में होगी नई एंट्री
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में एक नए और रोमांचक दौर में दाखिल होने वाला है, जिसमें ड्रामा, सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट होंगे. शो में हितेश भारद्वाज रजत, भाविका शर्मा सावी और अमायरा खु्राना साई के रूप में नजर आ रहे हैं, और इन तीनों ने अपने किरदारों में खास गहराई डाली है. हाल ही में, गुम है किसी के प्यार में शो के निर्माताओं ने एक प्रोमो रिलीज किया, जिसमें कहानी में एक नया और बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है - शीज़ान खान द्वारा निभाए गए एक रहस्यमय आदमी की एंट्री. इस प्रोमो में, ये आदमी पुलिस स्टेशन में सावी के बारे में सवाल करता हुआ नजर आता है, जो ये दिखाता है कि वह किसी जवाब की तलाश में है. ये देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और ऐसा लग रहा है कि आने वाले एपिसोड्स में अनुभव का किरदार बहुत अहम होगा.

शीज़ान खान, जो नज़र, अली बाबा और तारा फ्रॉम सतारा जैसे पॉपुलर शो में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, अब गुम है किसी के प्यार में में एक रहस्यमय आदमी के तौर पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं. उनका किरदार शो में ड्रामा की एक नई लेयर ऐड करेगा, और फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि उनका आने वाला किरदार कहानी को कैसे प्रभावित करेगा. शीज़ान का ये किरदार सावी और रजत के जीवन में एक नया और दिलचस्प मोड़ लाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो एक ताकत के रूप में आएंगे जो इन दोनों को और करीब लाए, या फिर उनकी एंट्री इनकी जिंदगी में और ज्यादा तनाव लाकर इन्हें अलग कर देगी? शो में शीज़ान खान के किरदार की एंट्री सावी और रजत के बीच की बढ़ती नजदीकियों के साथ-साथ रहस्यमय तत्वों को और भी गहरा करेगा, जिससे कहानी में और भी ड्रामा और सस्पेंस जुड़ जाएगा. उनके आने से शो में एक नया रोमांच और साजिश की परत जुड़ने वाली है.

शो "गुम है किसी के प्यार में" के स्टार शीज़ान खान कहते हैं, "ऐसे सफल शो का हिस्सा बनना सच में रोमांचक है! मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. मैं जिस किरदार को निभा रहा हूं, वो एक रहस्यमयी और करोड़पति आदमी है, जो अपने अतीत की ओर वापस लौटने का फैसला करता है. उसका अपना एक एजेंडा है, अपनी अलग कहानी है! मेरे लिए ये किरदार बिल्कुल नया था, लेकिन निर्माताओं ने मुझ पर विश्वास दिखाया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं. समय ही बताएगा कि वो सच में अच्छा है या बुरा. ये दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज जैसा होगा. भाविका शर्मा, यानी सावी, बहुत ही गर्मजोशी और विनम्र हैं. क्रू ने मुझे बहुत अच्छा स्वागत किया है, और ये अनुभव वाकई शानदार होने वाला है! देखते रहिए!" बता दें, 16 दिसंबर को रात 8 बजे स्टार प्लस पर 'गुम है किसी के प्यार में' पर यह नया मोड़ देखने को मिलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com