प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन (Hira Ben Passes Away) का निधन हो गया है. उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल (UN Mehta Institute of Cardiology and Research Centre) में अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने '#मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. श्री मोदी ने '#मातृदेवोभव' की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!"
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, "माननीय प्रधानमंत्री जी की माता जी हीराबेन मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ. उन्होंने मातृत्व के गुण को दर्शाते हुए सादगी और उदारता का उदाहरण दिया. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें. ॐ शांति ॐ."
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 30, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के मां के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. शाह ने लिखा, "प्रधानमंत्री
@narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है. माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है."
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 30, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, " प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति!"
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 30, 2022
हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला।
माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मांता जी को श्रद्धांजलि दी. लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला.
माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है.
एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 30, 2022
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है. माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!"
માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના માતૃશ્રી પૂજ્ય હીરાબા ના દેવલોક ગમનથી ઊંડા દુ:ખની લાગણી અનુભવું છું. પૂજ્ય હીરાબા વાત્સલ્ય, સાદગી, પરિશ્રમ અને ઉચ્ચ જીવનમૂલ્યોના પ્રતિમૂર્તિ હતા. ભગવાન તેમના આત્માને પરમ શાંતિ અર્પે તેવી પ્રાર્થના કરું છું. ૐ શાંતિ.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) December 30, 2022
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर हीराबेन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने गुजराती में लिखा, मैं प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी हीराबेन के निधन से भारी दुखी हूं. उन्होंने लिखा कि हीराबेन उदारतास सामान्या जीवन शैली, कठिन परिश्रम और उच्च नैतिक जीवन स्तर का प्रतिमान थीं.
प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है। दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं।
— Om Birla (@ombirlakota) December 30, 2022
ॐ शांति!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी जी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. मां ही हैं, जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है. दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री जी व परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं."
My deepest condolences to Prime Minister Shri @narendramodi on the sad demise of his beloved mother, Smt. Heeraben Modi There is nothing as priceless & indescribable in God's creation as the bond between mother & child. May her atma attain sadgati! Om shanti pic.twitter.com/NEFsir1SJb
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) December 30, 2022
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के प्रति मेरी गहरी संवेदना, उनकी प्यारी मां, श्रीमती हीराबेन के दुखद निधन पर. भगवान की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन जैसा अनमोल और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है. भगवान उनकी आत्मा सद्गति दें! ओम शांति"
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसीसे नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 30, 2022
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसीसे नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है."
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, सादगी की प्रतिमूर्ति माँ हीरा बा को हम सब भारतीयों का नमन है। नमन है उस जननी को जो सभी जननियों के लिए एक प्रेरणा है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) December 30, 2022
उस निष्काम कर्मयोगी माँ के चरणों में शत शत नमन। 🙏
ॐ शांति। https://t.co/YFw4BF71Ap
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी, सादगी की प्रतिमूर्ति माँ हीरा बा को हम सब भारतीयों का नमन है. नमन है उस जननी को जो सभी जननियों के लिए एक प्रेरणा है. उस निष्काम कर्मयोगी माँ के चरणों में शत शत नमन. ॐ शांति."
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 30, 2022
एक माँ को खोना सबसे गहरे दुखों में से एक है| लेकिन उनकी अच्छाई, देखभाल, समझदारी, और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शान्ति🙏
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं एक माँ को खोना सबसे गहरे दुखों में से एक है, लेकिन उनकी अच्छाई, देखभाल, समझदारी, और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शान्ति."
ये भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं