विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2015

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये बताए योग आसनों के गुर

पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये बताए योग आसनों के गुर
योग करते पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इस महीने की 21 तारीख को दुनिया भर में मनाए जाने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के विभिन्न आसनों के बारे में ट्वीट के जरिये जानकारी देनी शुरू की है।

इस क्रम में अपने पहले ट्वीट में मोदी ने कहा, 'न्यूरोमस्कुलर समन्वय और संतुलन को बेहतर बनाने और स्नायु को जीवंत करने के लिए वृक्षासन करें।' उन्होंने साथ में एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें वृक्षासन करते दिखाया गया है।

इससे पहले बुधवार को ही उन्होंने ट्वीट के जरिये जानकारी दी थी कि आज से वह प्रतिदिन योग आसनों के बारे में जानकारी देंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि योग आसन शरीर और मन में स्थिरता लाने में सक्षम हैं।

पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सरकार 21 जून को यहां राजपथ पर भव्य पैमाने पर मनाने जा रही है, जिसमें 40 से 50 हजार लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसमें प्रधानमंत्री सहित मशहूर योग गुरु और अपने अपने क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां भी हिस्सा लेंगी।

प्रधानमंत्री की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योग दिवस, पीएम मोदी, योग के गुर, PM Modi, Yoga, Yoga Day, Benefits Of Yoga