पीएम मोदी शुक्रवार को करेंगे बंगाल का दौरा, गंगा परिषद की बैठक में होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी का कोलकाता का यह पहला दौरा है.

पीएम मोदी शुक्रवार को करेंगे बंगाल का दौरा, गंगा परिषद की बैठक में होंगे शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे

नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वे हावड़ा रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वे यहां मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे. वे दोपहर 12 बजे आईएनएस नेताजी सुभाष पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे,इसके बाद वे एक्जिबिशन स्थल का दौरा करेंगे. दोपहर 12: 25 बजे से आईएनएस नेताजी सुभाष कांफ्रेंस रूम में गंगा परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे. पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी के कुछ घंटे के इस दौरे में सभी सरकारी कार्यक्रम हैं, इस दौरान राजनीतिक कार्यक्रम या जनसभा नहीं होगी.

बता दें, पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद से पीएम मोदी का कोलकाता का यह पहला दौरा है. 2021 के चुनाव में बीजेपी को 77 विधानसभा सीटें मिली थीं और टीएमसी ने बड़े बहुमत से सत्ता में वापसी की थी. दो साल बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य में किसी कार्यक्रम में मोदी के साथ नजर आएंगी. गंगा परिषद की बैठक में ममता हिस्सा लेंगी. इससे पहले विक्टोरिया मेमोरियल पर जनवरी 2021 में नेताजी की 150 जयंती के कार्यक्रम में दोनों साथ आए थे. दो हफ्ते पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य का दौरा किया था और पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी. राज्य में अगले साल की शुरुआत में पंचायत चुनाव होने हैं और बीजेपी कार्यकर्ता इसमें जुटे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-