
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार शनिवार से शुरू करेंगे. वे तीन दिनों में आठ चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे. चुनाव अभियान दक्षिण गुजरात से शुरू होगा. सबसे पहले शनिवार शाम 7:30 बजे पीएम मोदी वलसाड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे, रात को वे वहीं रुकेंगे. अगले दिन रविवार सुबह 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद वरावल, धौराजी, अमरेली और बोटाड में चार चुनावी सभाएं होंगी. वरावल में सुबह 11 बजे, धौराजी में 12: 45 बजे, अमरेली में दोपहर 2:30 बजे और बोटाड में 6:15 बजे जनसभा होगी. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद गांधी नगर आएंगे. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. सोमवार को फिर वे चुनाव अभियान पर निकलेंगे, इस दिन पीएम की तीन चुनावी सभाएं होंगी. वे दोपहर 12 बजे सुरेंद्र नगर, दोपहर दो बजे जंबुसार और शाम 4 बजे नवसारी में चुनावी सभा होगी
शनिवार 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश का दौरा भी पीएम करेंगे. शनिवार सुबह 9:30 बजे वे अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. दोपहर दो बजे काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. पीएम इसके बाद गुजरात के चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे. शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिनों तक गुजरात में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें, पीएम मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में 34 जन सभाएं की थी, इस बार वे कम से कम 25 चुनावी सभाएं करेंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* मोरबी हादसे के दौरान नदी में कूदकर 'मसीहा' बने पूर्व MLA को BJP ने दिया टिकट
* गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को फिर झटका, एक और MLA ने दिया इस्तीफा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं