अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हिस्सा रविवार को हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रामलला के दर्शन और उसके बाद राजा राम का अभिषेक, ये सौभाग्य रामजी की कृपा से ही मिलता है. जब श्रीराम का अभिषेक होता है तो हमारे भीतर भगवान राम के आदर्श, मूल्य और दृढ़ हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति, देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी. भगवान राम ने अपने वचन में, अपने विचारों में, अपने शासन में, अपने प्रशासन में जिन मूल्यों को गढ़ा, वो सबका साथ-सबका विकास की प्रेरणा हैं और सबका विश्वास-सबका प्रयास का आधार हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान राम, मर्यादापुरुषोत्तम कहे जाते हैं. मर्यादा, मान रखना भी सिखाती है और मान देना भी,और मर्यादा, जिस बोध की आग्रह होती है, वो बोध कर्तव्य ही है. राम किसी को पीछे नहीं छोड़ते हैं. राम कर्तव्य-भावना से मुख नहीं मोड़ते. इसलिए, राम, भारत की उस भावना के प्रतीक हैं, जो मानती है कि हमारे अधिकार हमारे कर्तव्यों से स्वयं सिद्ध हो जाते हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाल किले से मैंने सभी देशवासियों से पंच प्राणों को आत्मसात करने का आह्वान किया है. इन पंच प्रांणों की ऊर्जा जिस एक तत्व से जुड़ी है, वो है भारत के नागरिकों का कर्तव्य. आज अयोध्या नगरी में, दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर हमें अपने इस संकल्प को दोहराना है, श्रीराम से सीखना है.
प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. दोनों ही नेताओं का कार्यक्रम इस प्रकार है.
- 4.30 से 5.10 तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीरामजन्मभूमि में भगवान श्रीराम लला की पूजा अर्चना/श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अवलोकन, निरीक्षण
- 5.10 बजे- प्रस्थान, श्रीरामजन्मभूमि से प्रधानमंत्री प्रस्थान करेंगे.
- 5.15 से 5.45 बजे तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम राज्याभिषेक, श्रीरामकथा पार्क में रहेंगे
- 5.45 बजे- आगमन, सरयू अतिथि गृह पहुंचेंगे
- 6 बजे- आगमन, नया सरयू घाट
- 6. बजे से 6.10 तक- सरयू जी की आरती, नया घाट
- 6.15 बजे- आगमन, राम की पैड़ी, अयोध्या
- 6.15 से 6.55 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम
- 7 बजे से 7.15 तक- ग्रीन एंड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन- नया सरयू घाट
- 7.20 बजे- प्रस्थान, नया सरयू घाट
- 7.30 बजे -आगमन हवाई पट्टी, अयोध्या
- 7.30 से 7.35 बजे तक- प्रधानमंत्री की विदाई
ध्यान रहे, पहचान पत्र जरूरी
आम लोगों को घाटों पर दीपोत्सव पहचान-पत्र के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा. सभी स्वयंसेवक अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लगाये रहेंगे. इसके अलावा राम की पैड़ी के 37 घाटों पर घाट समन्वयक सहित दीपोत्सव पदाधिकारी तैनात रहे.
देखें: दीवाली से पहले अयोध्या में लेज़र लाइट शो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं