भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी, पिछले चार वर्षों में भारत ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई
पीएम मोदी का विदेश दौरा LIVE UPDATES:
-सिंगापुर में होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi meets members of the Indian community outside Fullerton Hotel in Singapore pic.twitter.com/qeq0Bn1mhw
— ANI (@ANI) May 31, 2018
- पीएम मोदी सिंगापुर पहुंच चुके हैं.
-मलेशिया में कुछ घंटे बिताने के बाद अब पीएम मोदी मलेशिया के कुआलालंपुर एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए रवाना हो गये.
-मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद और पीएम मोदी के बीच भारत और मलेशिया के बीच अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक संबंध को बढ़ावा देने के विकल्पों पर बातचीत हुई.Prime Minister Narendra Modi emplanes for Singapore from Malaysia's Kuala Lumpur. pic.twitter.com/HVGNKPLjx0
— ANI (@ANI) May 31, 2018
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुआलालंपुर में मलेशिया के उपप्रधानमंत्री वान अज़ीज़ा वान इस्माइल से मुलाकात की.Tun Dr. Mahathir Mohamad and PM @narendramodi discussed ways to boost economic and cultural relations between India and Malaysia. @chedetofficial pic.twitter.com/UKXqyzfePF
— PMO India (@PMOIndia) May 31, 2018
Prime Minister Narendra Modi met Malaysia's deputy Prime Minister Wan Azizah Wan Ismail in Kuala Lumpur, pic.twitter.com/lccifg29m7
— ANI (@ANI) May 31, 2018
- कुआलालंपुर में मलेशियाई पीएम महातिर बिन मोहम्मद से मिले पीएम मोदी
Malaysia: Prime Minister Modi meets Malaysian Prime Minister Mahathir Bin Mohamad in Kuala Lumpur. pic.twitter.com/2ZL9bEnhdO
— ANI (@ANI) May 31, 2018
- प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुआलालंपुर पहुंच गये हैं. वह मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉक्टर महातिर बिन मोहम्मद से मिलेंगे और भारत - मलेशिया सहयोग से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर चर्चा करेंगे.'
- पीएम मोदी मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंच चुके हैं. वह मलेशियाई पीएम से आज मिलेंगे.PM @narendramodi landed in Kuala Lumpur. He would be meeting Tun Dr. Mahathir Mohamad and discussing aspects relating to India-Malaysia cooperation. pic.twitter.com/s0SUkgaT7G
— PMO India (@PMOIndia) May 31, 2018
Prime Minister Narendra Modi arrives in Malaysia's Kuala Lumpur. He will meet Malaysian Prime Minister Mahathir Mohamad today. pic.twitter.com/zsvds1Z6Wc
— ANI (@ANI) May 31, 2018
बता दें कि उनकी इंडोनेशिया के बाद मलेशिया के पीएम से मिलने का उद्देश्य रक्षा और व्यापार सहित विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उसके साथ भारत के रिश्तों को और अधिक मजबूत करना है. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पीएम मोदी मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री डॉ महातिर मोहम्मद से मिलने के लिए 31 मई को कुआलालंपुर में रुकेंगे.’
समझा जाता है कि मुलाकात के दौरान मोदी और महातिर व्यापार एवं निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्ते गहरे करने के उपायों पर विचार करेंगे. खास बात है कि पीएम मोदी की मलेशिया की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह 2015 में भी मलेशिया जा चुके हैं.
इंडोनेशिया में दिखा PM मोदी का क्रेज, साथ सेल्फी लेने की मची होड़
विदेश मंत्रालय ने कहा ‘आसियान के तीन देश .. इंडोनेशिया , मलेशिया और सिंगापुर भारत के रणनीतिक भागीदार हैं. भारत सरकार आसियान क्षेत्र के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देती है और आसियान के प्रत्येक सदस्य देश के साथ , सरकार की ‘ एक्ट ईस्ट पॉलिसी ’ के दायरे में अपने संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.’
VIDEO: इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी