विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

पीएम मोदी की मां हीराबा 18 जून को 100वें साल में करेंगी प्रवेश, प्रधानमंत्री कर सकते हैं मुलाकात

परिवार ने बताया कि नरेंद्र मोदी की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए उनके गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे.

पीएम मोदी की मां हीराबा 18 जून को 100वें साल में करेंगी प्रवेश, प्रधानमंत्री कर सकते हैं मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी आखिरी बार अपनी मां हीराबा से मार्च में मिले थे (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)की मां हीराबा मोदी (Hiraba Modi)18 जून को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर लेंगी. उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री शनिवार को गुजरात में ही होंगे और उनके अपनी मां से मिलने की संभावना है.उनके परिवार ने बताया कि नरेंद्र मोदी की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए उनके गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम होंगे.

प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा, “हीराबा का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था. वह 18 जून 2022 को अपनी जिंदगी के 100वें साल में प्रवेश कर जाएंगी.”पीएम मोदी 18 जून को एक दिन के गुजरात दौरे पर होंगे. वह पावागढ़ मंदिर जाएंगे और बाद में वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे.अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान वह अपनी मां से मिल सकते हैं, जो पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं.मोदी परिवार ने उस दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में भंडारा आयोजित करने की भी योजना बनाई है.

बयान में कहा गया है कि वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री की मां की लंबी उम्र और स्वास्थ्य के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है.कार्यक्रमों में भजन संध्या, शिव आराधना और सुंदरकांड पाठ शामिल होंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी आखिरी बार अपनी मां से मार्च में मिले थे.

* जल्द आएगा 5G, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी; 4G से 10 गुना ज्यादा फास्ट होगी सर्विस
* "हमें नहीं पता कहां का है"- हिरासत में पिटाई के आरोपों के बीच 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली यूपी पुलिस
* 104 घंटों तक बोरवेल में फंसी रही राहुल की जिंदगी, 500 बचावकर्मियों की मदद से जीत ली 'जंग'

बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित बचाया गया, 104 घंटे से ज्यादा वक़्त तक चला रेस्क्यू

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com