विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2016

बरेली : किसानों की रैली में पीएम मोदी बोले, किसान ही तो देश की शान है

बरेली : किसानों की रैली में पीएम मोदी बोले, किसान ही तो देश की शान है
आज पीएम ने बरेली में की रैली
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में रैली की। फतेहगंज के रबर फैक्ट्री ग्राउंड में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसान ही तो देश की शान हैं। इस रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं।

पीएम बोले, किसान एक प्रकार से श्रम का देवता है...
इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों से बात करने का मौका आज मुझे बरेली की धरती से मिला है। उन्होंने कहा कि दूर दूर तक चुनाव का नामोनिशान नहीं है लेकिन जहां जहां तक मेरी नजर जा रही है, किसान ही किसान हैं। उन्होंने कहा- देश का किसान एक प्रकार से श्रम का देवता है, ऐसे सभी किसानों को मैं आदरपूर्वक नमन करता हूं। उन्होंने कहा, हमें अपने किसान को ताकतवर बनाना पड़ेगा। किसान को अगर पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से सोना पैदा कर सकता है।

सभी राज्य सरकारों से किसानों के मामलों को सर्वाधिक प्राथमिकता देने की गुजारिश...
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं न सिर्फ यूपी सरकार से बल्कि सभी राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि किसानों और कृषि से जुड़े मामलों को प्राथमिकताओं की सूची में सर्वोपरि रखा जाए। साल 2022 तक मैं किसानों की इनकम को  दोगुना कर देना चाहता हूं। तब भारत अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा होगा। उन्होंने कहा कि हम किसान के बेटे हैं और हमें धरती मां पर अत्याचार करने का कोई हक नहीं बनता। (पढ़ें- किसानों को लेकर पीएम मोदी का क्या है सपना)

पीएम मोदी बोले- 'झुमका यहीं गिरा था'
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को खुद से जोड़ने के लिए फिल्म 'मेरा साया' के मशहूर गीत 'झुमका गिरा रे' का जिक्र कर उन्हें तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। उन्होंने किसान कल्याण रैली में अपने संबोधन की शुरुआत में बरेली का जिक्र करते हुए कहा कि वह बहुत पहले बरेली तो नहीं आए, लेकिन यह जरूर सुना कि 'झुमका यहीं गिरा था'।

वर्ष 1966 में आई सुनील दत्त अभिनीत फिल्म 'मेरा साया' में आशा भोसले का गाया गीत 'झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में' हिन्दी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गीतों में शुमार किया जाता है।

बरेली के सुरमे और मांझे का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने बरेली के सुरमे के बारे में भी सुना है, जिसे लगाने से दृष्टि बढ़ती है। इसके अलावा उन्होंने पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले मांझे की बरेली से वाबस्तगी का भी जिक्र किया और कहा कि पतंग ऊंची उड़ती है तो इसका मतलब है कि मांझा बरेली का ही है।

प्रधानमंत्री की जबान से बरेली की इतनी विशेषताओं की बातें सुनकर वहां मौजूद भीड़ खुद को ताली बजाने और खुशी जाहिर करने से नहीं रोक सकी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PM Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, बरेली रैली, Bareilly Rally, राजनाथ सिंह, Rajnath Singh, अमित शाह, Amit Shah