विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2021

एक अरब का आंकड़ा पार करने के बाद भी कोरोना टीकाकरण ढीला नहीं पड़ना चाहिए : समीक्षा बैठक में PM

पीएम मोदी ने कहा, 'अगर एक अरब टीकों का आंकड़ा छूने के बाद हम थोड़े भी ढीले पड़ गए तो और बड़ा संकट आ सकता है.हमें थोड़ा भी ढीलापन नहीं आने देना है.जहां भी कमी है हमें उन्हें जल्दी दूर करना है. हमें हर गांव हर कस्बे पर फोकस करना होगा.'

पीएम मोदी ने कहा, टीकाकरण के लिए हमें हर गांव, हर कस्बे पर फोकस करना होगा

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कम कोविड-19 टीकाकरण वाले जिलों के अधिकारियों के  एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में  वे जिले शामिल हुए जहां कोरोना टीके के पहले डोज का कवरेज 50 फीसदी से कम और दूसरे डोज का भी कवरेज काफी कम है. टीकाकरण में आई कुछ कमी का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अगर एक अरब टीकों का आंकड़ा छूने के बाद हम थोड़े भी ढीले पड़ गए तो और बड़ा संकट आ सकता है.हमें थोड़ा भी ढीलापन नहीं आने देना है.जहां भी कमी है] उन्हें जल्दी दूर करना है. हमें हर गांव हर कस्बे पर फोकस करना होगा.'

भारत में पिछले 24 घंटे में 11,903 नए COVID-19 केस, कल से 14.2 फीसदी ज़्यादा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अगर हर गांव के लिए अलग रणनीति बनानी हो तो बनाएं. आप 25 लोगों की टीम बनाकर ऐसा कर सकते हैं, NCC, NSS की भी आप मदद ले सकते हैं हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होगा. धर्मगुरुओं को भी टीकाकरण के इस अभियान में जोड़ना होगा.मैं अभी वेटिकन में Pope से मिला.वैक्सीनेशन पर धर्म गुरुओं की सोच को हमें स्थानीय लोगों तक पहुंचाने पर जोर देना होगा. हर घर टीका, घर-घर टीका  .. हमें इसी जज्बे के साथ हर घर पहुंचना है.' उन्‍होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने वैक्सीनेशन की बैठक में हिस्सा लिया, उम्मीद है कि उनके मार्गदर्शन में अब टीकाकरण आगे बढ़ेगा. बैठक में प्रधानमंत्री झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश,महाराष्‍ट्र, मेघालय और अन्‍य राज्‍यों के कम कोरोना टीकाकरण कवरेज वाले 11 राज्‍यों के सीएम से रूबरू हुए.

'महंगाई चरम पर है, काश केंद्र लोगों के प्रति संवेदनशील होता': दीवाली पर राहुल गांधी का निशाना

पीएम ने कहा कि अच्छे-अच्छे देशों में कोरोनावायरस की खबरें फिर सामने आ रही हैं, इसलिए वैक्‍सीन की दोनों डोज समय पर लगाना बहुत जरूरी है.आपके राज्यों में जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगाया है उनसे प्राथमिकता के साथ हमें संपर्क करना होगा उन्हें दूसरा डोज लगाना होगा.

दीपावली से पहले बाजारों में डराने वाली भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com