विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की क्यों तारीफ की

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा देश में पहली बार पंचायतीराज में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण लागू करने के कानून का जिक्र ये कहते हुए किया कि इसे देश में कई राज्यों ने अपनाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की क्यों तारीफ की
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ की.
पटना:

भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का संबंध आजकल यूं तो सामान्य नहीं चल रहा है, लेकिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पटना में विधानसभा परिसर में अपने भाषण के दौरान नीतीश की तारीफ करना नहीं भूले. हालांकि इसके पूर्व जब झारखंड के देवघर में दो-दो अलग कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया तो वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न तो तारीफ की और न सीधे सीधे आलोचना की, लेकिन नीतीश कुमार द्वारा अपने पहले कार्यकाल में पंचायतीराज में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण को महत्वपूर्ण कदम बताया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण किया. साथ ही विधानसभा संग्रहालय और विधानसभा अतिथिशाला का भी शिलान्यास किया. इसके बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा द्वारा पारित कुछ ऐतिहासिक कानूनों का उल्लेख करते हुए सबसे पहले सत्येन प्रसाद सिन्हा का जिक्र किया, जिन्होंने स्वदेशी के संबंध में प्रस्ताव पारित किये. उसके बाद पीएम मोदी ने जमींदारी उन्मूलन कानून का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा देश में पहली बार पंचायतीराज में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण लागू करने के कानून का जिक्र ये कहते हुए किया कि इसे देश में कई राज्यों ने अपनाया. मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ये भी कहा कि जो बिहार से स्नेह करता हैं उसको ये कई गुना कर लौटाता है. 

हालांकि नीतीश कुमार ने भी अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तारीफ के पुल बांधे.खासकर बिहार विधानसभा में उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है. नीतीश के अनुसार, सबको यह पल याद रहेगा. हालांकि नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच रिश्ते अभी भी असहज हैं, उसके एक से अधिक कई उदाहरण पिछले कुछ दिनों में मिले हैं. जैसे इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र पर भी न तो उनका नाम था और न ही राज्यपाल का नाम छपा था. वैसे प्रधानमंत्री के आगमन पर बिहार सरकार की तरफ से अखबारों में कोई विज्ञापन नहीं दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः 

* पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, झारखंड को विकास योजनाओं की सौगात दी
* MP: महापौर पद के सबसे अमीर उम्मीदवार ने किया ‘‘अपनी जेब से'' पांच ओवरब्रिज बनवाने का वादा
* 'ताजमहल नहीं बनता तो 40 रुपए होता पेट्रोल, महंगाई के लिए मोदी नहीं, मुगल जिम्मेदार...' : असदुद्दीन ओवैसी का तंज

देवघर को PM मोदी की सौगात, एयरपोर्ट और AIIMS का किया उद्घाटन | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: