विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2022

MP: महापौर पद के सबसे अमीर उम्मीदवार ने किया ‘‘अपनी जेब से’’ पांच ओवरब्रिज बनवाने का वादा

इंदौर नगर निगम चुनावों में महापौर पद के कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने गुरुवार को वादा किया कि चुनाव जीतने पर वह ‘‘अपनी जेब से’’ पांच ओवरब्रिज (Overbridge) बनवाएंगे और कोविड-19 के मरीजों को 20,000-20,000 रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाएंगे.

MP: महापौर पद के सबसे अमीर उम्मीदवार ने किया ‘‘अपनी जेब से’’ पांच ओवरब्रिज बनवाने का वादा
कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला को वादा किया कि चुनाव जीतने पर वह अपनी जेब से'' पांच ओवरब्रिज बनवाएंगे.
इंदौर:

इंदौर नगर निगम चुनावों में महापौर पद के कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने गुरुवार को वादा किया कि चुनाव जीतने पर वह ‘‘अपनी जेब से'' पांच ओवरब्रिज (Overbridges) बनवाएंगे और कोविड-19 के मरीजों को 20,000-20,000 रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाएंगे. इन चुनावों में छह जुलाई को मतदान होना है. अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा विधायक शुक्ला ने नगर निगम चुनावों के हलफनामे में अपनी और पत्नी की कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपये की बताई है और वह सूबे के 16 नगर निगमों में हो रहे चुनावों में महापौर पद के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

अक्सर खुद को ‘‘लक्ष्मीपुत्र'' बताने वाले शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं घोषणा करता हूं कि इंदौर शहर के अंदर पांच ओवरब्रिज अपनी जेब से सहयोग के रूप में बनवाऊंगा. इंदौर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए इन ओवरब्रिज की बड़ी जरूरत है.''उन्होंने कहा कि महापौर बनने की स्थिति में वह सबसे पहला काम इन ओवरब्रिज की डिजाइन बनवाने का करेंगे और इनके निर्माण के लिए नगर निगम या सरकार के खजाने का धन उपयोग नहीं किया जाएगा.

मतदान से छह दिन पहले एक और चुनावी वादा करते हुए शुक्ला ने कहा, ‘‘मैं घोषणा करता हूं कि इंदौर में जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बीमार हुए हैं, उनके घरों तक 20,000-20,000 रुपये की सहायता पहुंचाने की व्यवस्था मैं अपनी तरफ से करूंगा. मुझे इसके लिए सरकार से धन नहीं चाहिए. मैं सरकार के भरोसे नहीं हूं.''उधर, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने आरोप लगाया कि शुक्ला ‘‘वोटों की सौदेबाजी'' करते हुए मतदाताओं को खुला प्रलोभन दे रहे हैं. उन्होंने कहा,‘‘शुक्ला को उनके खर्च पर ओवरब्रिज बनवाने और महामारी पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणाओं को तुरंत पूरा करना चाहिए, लेकिन उनका कहना है कि वह महापौर पद का चुनाव जीतने पर ये काम करेंगे. इससे जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता की पोल खुल जाती है.''

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ भाजपा ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव को महापौर पद पर शुक्ला के खिलाफ इंदौर के चुनावी रण में उतारा है. भार्गव की नामांकन रैली में 18 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्ला पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए इंदौर नगर निगम चुनावों को ‘‘धन के पुजारी'' और ‘‘ज्ञान के पुजारी'' के बीच की लड़ाई' करार दिया था. 



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com