विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

'डेड मनी' बन चुके सोने से अब उठाएं ब्याज का भी लाभ : 'मन की बात' में पीएम मोदी

'डेड मनी' बन चुके सोने से अब उठाएं ब्याज का भी लाभ : 'मन की बात' में पीएम मोदी
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर 'मन की बात' में सोने को 'डेड मनी' से 'जीवंत ताकत' बनाकर इसे देश की आर्थिक संपत्ति बनाने पर जोर देते हुए 'गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम' की घोषणा की, जिसके तहत बैंकों में सोना रखने वालों को ब्याज के रूप में आर्थिक लाभ मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा, 'सोना आर्थिक शक्ति और देश की आर्थिक संपत्ति बन सकता है। हर भारतवासी को इसमें योगदान देना चाहिए। आज मुझे खुशी है कि बजट में जो हमने वायदा किया था, इस दीवाली के त्योहार में और जबकि धनतेरस और लोग उस दिन खासरूप से सोना खरीदते हैं, तो, उसके पूर्व ही हम महत्वपूर्ण योजनाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं। हम 'गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम' लाए हैं। इसके अंतर्गत आप अपना गोल्ड बैंक में जमा कर सकते हैं और बैंक उस पर आपको ब्याज देगी जैसे कि आप अपने पैसे जमा करते हैं और ब्याज मिलता है।' उन्होंने कहा, 'सोना डेड मनी से एक जीवंत ताकत के रूप में परिवर्तित हो सकता है। अब घर में गोल्ड मत रखिए। उसकी सुरक्षा और उसका ब्याज दो-दो फायदे। इसका जरूर लाभ उठाइये।'

'अशोक चक्र वाला गोल्ड क्वाईन लाएगी सरकार'
पीएम ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अशोक चक्र वाला गोल्ड क्वाईन भी ला रहे हैं। अशोक चक्र वाला गोल्ड क्वाईन आने वाले वाले हफ्ते में और धनतेरस के पूर्व जो धनतेरस से सामान्य नागरिकों को उपलब्ध हो जाएगा। 5 ग्राम, 10 ग्राम का अशोक चक्र वाला भारतीय सोने का सिक्का शुरू किया जा रहा है, 20 ग्राम का गोल्ड गुनियन भी लोगों के लिए उपलब्ध होगा। मुझे विश्वास है कि नई स्कीम एक आर्थिक विकास की दिशा में नया परिवर्तन लाएगी और मुझे आपका सहयोग मिलेगा। मुझे विश्वास है कि नई स्कीम एक आर्थिक विकास की दिशा में नया परिवर्तन लाएगी और मुझे आपका सहयोग मिलेगा।

अंगदान को बनाए उत्सव जैसा
पीएम ने कहा, 'देश में हर साल एक लाख़ आंखों की रोशनी की ज़रूरत होती है और हम सिर्फ़ 25 हज़ार तक पहुंच पाते हैं। सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर शरीर के ऑर्गन को डोनेट किया जा सकता है। कुछ क़ानूनी उलझनें भी बहुत हैं। कुछ राज्यों ने कागज़ी कार्रवाई को कम करके इसमें गति लाने का काफी अच्छा प्रयास किया है। अंगदान के क्षेत्र में तमिलनाडु अग्रिम पंक्ति में है। कई सामाजिक संस्थाएं, NGOs बहुत ही अच्छा काम इस दिशा में कर रहे हैं। ऑर्गन ट्रांसप्लांट को बढ़ावा देने के लिए #NOTTO की स्थापना की गई है। एक 24x7 हेल्पलाईन 1800114770 सेवा भी उपलब्ध है।'

'केरल की छात्राओं के चित्र की सराहना की'
पीएम ने इससे पहले कहा, 'केरल के चित्तूर के सैंट मैरी स्कूल की छात्राओं ने मुझे एक पत्र भेजा है। इन बालिकाओं ने अपने अंगूठे के निशान से भारत का चित्र बनाया है। कितना बढ़िया सिम्बॉलिक संदेश उन्होंने दिया। उनका मिशन है 'अंगदान'। ऑर्गन डोनेशन के लिए वे जन-जागरूकता अभियान चला रही हैं। इन बालिकाओं ने मुझे चिट्ठी में लिखा है कि आप अपने मन की बात में ऑर्गन डोनेशन के विषय में लोगों से अपील कीजिए।

'भारत-अफ्रीका को मिला दें तो हम दुनिया की एक तिहाई जनसंख्या'
प्रधानमंत्री ने कहा, 26 से 29 अक्टूबर, 'इंडिया-अफ्रीका फॉरेन सम्मिट' का आयोजन हो रहा है, जोकि भारत की धरती पर पहली बार इतने बड़े स्केल पर आयोजन हो रहा है। 54 अफ्रीकी देशों और यूनियनों के लीडर्स को आमंत्रित किया गया है। हम सभी देशवासियों को गौरव हो, अभिमान हो। अगर भारत-अफ्रीका को मिला दें तो हम दुनिया की एक तिहाई जनसंख्या हैं। भारत के क़रीब 27 लाख लोग, अफ्रीका में बसे हुए हैं। 25 हज़ार से ज्यादा अफ्रीकन स्टूडेंट भारत में पढ़े हैं और आज अफ्रीका के कई देश के नेता हैं, भारत में पढ़कर गए हैं।'

एनडीटीवी के अभियान की तारीफ
पीएम ने आगे कहा, 'आंध्र प्रदेश के सांसद अशोक गजपति राजू ने विजयानगरम के द्वारापुड़ी को आदर्श ग्राम के लिए चुना। उन्होंने एक बड़ा विशेष इनोवेटिव काम किया। वहीं, मिज़ोरम के सांसद सीएल रुवाला ने ख्वालाहीलंग गांव को चुना और गांव में 11 मार्च को कुर्तायी कुट सुगरकेन फ़ेस्टिवल शुरू किया। आदर्श गांव के साथ-साथ एक आत्मनिर्भर गांव बनाने का उनका प्रयास सचमुच में श्रीमान रुवाला अभिनन्दन के पात्र हैं। पीएम ने सफाई को लेकर जागृति अभियान चलाने पर पूरे मीडिया जगत को अभिनन्दन भी किया। साथ ही उन्होंने एनडीटीवी के 'बनेगा स्वच्छ इंडिया' अभियान की तारीफ भी करी।

'नॉन-गेजेटेड पदों में भर्ती के लिए 1 जनवरी, 2016 से नहीं होंगे इंटरव्‍यू'
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक जनवरी 2016 से केंद्र सरकार के ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी के गैर राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए अब साक्षात्कार नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आज गर्व से कहना चाहता हूं कि सरकार ने सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली हैं और केंद्र सरकार के ग्रुप डी, ग्रुप सी और ग्रुप बी के गैर राजपत्रित पदों में अब भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होगा, इंटरव्यू नहीं होगा। एक जनवरी, 2016 ये लागू हो जायेगा।' उन्होंने कहा कि अभी जहां प्रक्रियाएं चल रही है उसमें कोई रुकावट हम नहीं करेंगे... लेकिन एक जनवरी, 2016 से यह लागू हो जाएगा। तो सभी युवा मित्रों को मेरी शुभकामना है।

'लंदन में डॉ. अंबेडकर का भवन देता है आगे बढ़ने की प्रेरणा'
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीपावली की शुभकानाएं दी और कहा कि दीपावली के दूसरे दिन ब्रिटेन की यात्रा पर जाना  है  मैं इस बार ब्रिटेन की मेरी यात्रा के लिए बहुत रोमांचित हूं। लंदन में, जहां डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर रहते थे वो घर अब भारत की संपत्ति बन गया है, उसका विधिवत रूप से उदघाटन करने के लिए जा रहा हूं। यह भवन प्रेरणा देता है अगर इच्छा-शक्ति प्रबल हो तो संकटों को पार करके भी अपने जीवन को आगे बढ़ाया जा सकता है। भारत सरकार भी होनहार दलित युवक-युवतियों को प्रोत्साहन देती है।

पीएम ने संबोधन की शुरुआत में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां वन-डे मैच से पहले सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दीं।

ये तेरहवां मौक़ा है जब पीएम ने मन की बात की। मन की बात के लिए पीएम ने लोगों से सुझाव मांगे थे। उल्‍लेखनीय है कि महागठबंधन ने चुनाव आयोग से बिहार चुनाव तक पीएम के मन की बात कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ शर्तों के साथ मन की बात कार्यक्रम को मंज़ूरी दे दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
'डेड मनी' बन चुके सोने से अब उठाएं ब्याज का भी लाभ : 'मन की बात' में पीएम मोदी
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com