विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2018

आते ही काम पर जुटे पीएम नरेंद्र मोदी, आइए जानें उनका आज का कार्यक्रम

उनका आज दिनभर का व्यस्त कार्यक्रम है. सबसे पहले सुबह 10 बजे उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. इसके बाद दिन में उनके कई सरकारी कार्यक्रम लगे हुए हैं. 

आते ही काम पर जुटे पीएम नरेंद्र मोदी, आइए जानें उनका आज का कार्यक्रम
दावोस में पीएम नरेंद्र मोदी.
नई दिल्ली: डावोस में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फ़ोरम की बैठक से हिस्सा लेकर आज सवेरे दिल्ली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी आते ही काम पर लग गए हैं. डावोस की दो दिन की यात्रा के बाद पीएम मोदी आज सुबह करीब 5 बजे दिल्ली वापस आए. उनका आज दिनभर का व्यस्त कार्यक्रम है. सबसे पहले सुबह 10 बजे उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. इसके बाद दिन में उनके कई सरकारी कार्यक्रम लगे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें : WEF 2018 में पीएम मोदी के भाषण पर अमित शाह और सुषमा स्वराज ने कही यह बड़ी बात

आज साढ़े चार बजे वे अपने सरकारी निवास सात लोक कल्याण मार्ग पर बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार देंगे. इसके बाद वे हैदराबाद हाउस जाएंगे जहाँ उनकी कई राष्ट्रों के प्रमुखों से द्विपक्षीय वार्ता होगी. ये राष्ट्र प्रमुख कल से शुरू होने वाले आसियान सम्मेलन के लिए भारत पहुँचे हैं.

VIDEO: दावोस में पीएम मोदी

गौरतलब है कि पीएम मोदी का डावोस दौरा 24 घंटे से भी कम का था जिसमें उन्होंने सम्मेलन का उद्घाटन भाषण दिया और सीईओ से मुलाकात की. वो रात को यात्रा कर भारत वापस आए ताकि दिन में काम निपटा सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: