नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार (5 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस की जो मानसिकता है, जिसका देश को बहुत नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी भी विश्वास नहीं किया. ये अपने आप को शासन मानते रहे. जनता को हमेशा कमतर आंकते थे."
लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किए ये 10 वार :-
- पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस में एक कैंसिल कल्चर विकसित हुआ है. कुछ कहो कैंसिल, हम कहते हैं कि आत्मनिर्भरत भारत कांग्रेस कहती है कैंसिल, हम कहते हैं वंदे भारत ट्रेन कांग्रेस कहती है कैंसिल. यानी मैं हैरान हूं कि यह मोदी की उपलब्धियां नहीं है, ये देश की उपलब्धियां हैं."
- पीएम मोदी ने कहा, "बीजेपी सरकार का हौसला आज पूरी दुनिया देख रही है. एक कहावत है, नौ दिन चले ढाई कोस, मुझे लगता है कि ये कहावत पूरी तरह से कांग्रेस पर सटीक बैठता है."
- प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं देख रहा हूं आप में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला भी खो दिए हैं. मैंने सुना है सीट बदलने की तैयारी में है. बहुत से लोग लोकसभा की जगह राज्यसभा में जाने वाले हैं."
- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "कब तक टुकड़ों में सोचते रहेगो? कब तक समाज को बांटते रहोगे? अच्छा होता जाते-जाते कम से कम इस चर्चा के दौरान कुछ सकारात्मक बातें होती?"
- पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने विपक्ष के होनहार लोगों को उभरने नहीं दिया. हाउस में कई सांसद हैं, लेकिन वो बोले और उनकी छवि उभरे न इसलिए उनको भी मौका नहीं दे रही है."
- पीएम ने कहा, "आपकी सोच की मर्यादा देश को दुखी करती है. आपका टेप रिकॉर्डर वही है. नई बात सामने नहीं आती. पुरानी डफली, पुराना राग. कुछ तो अच्छा करते."
- मोदी ने कहा, "देश ने जितना परिवारवाद का खामियाजा उठाया है, उतना ही खामियाजा कांग्रेस ने भी उठाया है. एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च करने के चक्कर में दुकान को ताला लगने की नौबत आ गई."
- पीएम मोदी ने कहा, "हम उस परिवारवाद का विरोध करते हैं, जो परिवार पार्टी चलाता है. पार्टी के सारे फैसले परिवार लेता है. अमित शाह के परिवार की पार्टी नहीं है, राजनाथ के परिवार की भी कोई पार्टी नहीं है."
- पीएम ने कहा, "कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई. देश के करोड़ों परिवार की आकांक्षाएं और उपलब्धियां वे देख नहीं सकती."
- पीएम ने कहा, "हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाएं और शहरी गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बने हैं. अगर कांग्रेस की रफ्तार से यह घर बने होते तो क्या होता तो इतना काम करने में 100 साल लगे होते."