देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 साल के हो गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गजों ने ने पीएम के दीर्घायु होने की प्रार्थना की. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को शांति, करुणा व संवेदना की प्रेरणा बताया, राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स के जरिए बधाई संदेश देते हुए लिखा, प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
"आपने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है और देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है. मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो."
जनसेवा व लोककल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी... #HappyBdayModiji pic.twitter.com/ztkzkC0Bco
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2024
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने कहा, मोदी जी ने ‘नए भारत' के विजन के साथ विरासत से लेकर विज्ञान तक को जोड़ा है. उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और जनकल्याण के संकल्प से अनेक असंभव से लगने वाले कार्यों को संभव बनाकर गरीब कल्याण के नए कीर्तिमान रचे हैं.
मोदी जी ने ‘नए भारत' के विजन के साथ विरासत से लेकर विज्ञान तक को जोड़ा है। उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति व जनकल्याण के संकल्प से अनेक असंभव से लगने वाले कार्यों को संभव बनाकर गरीब कल्याण के नए कीर्तिमान रचे हैं। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के रूप में देश को एक ऐसे निर्णायक…
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2024
प्रधानमंत्री जी के रूप में देश को एक ऐसे निर्णायक नेता मिले हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा से लेकर वंचितों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें मुख्यधारा में लाने के काम किए. देशवासियों का आत्मगौरव बढ़ाने के साथ-साथ उनके नेतृत्व में भारत के प्रति वैश्विक दृष्टिकोण भी बदला है. समुद्र की गहराई से लेकर अंतरिक्ष की ऊँचाई तक देश का मान बढ़ाने वाले मोदी जी दुनिया भर में शांति, करुणा व संवेदना की प्रेरणा हैं.
अपने अथक परिश्रम, साधना व दूरदर्शिता से देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और भारत का गौरव बढ़ाकर विश्व में नई प्रतिष्ठा दिलाने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।…
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम के बुलंद हौसलों की प्रशंसा की. पोस्ट में लिखा, पिछले दस सालों में भारत ने जो कदम आगे बढ़ाए हैं, आज उनकी मज़बूती के बल पर भारत नई बुलंदियों को छूने का आकांक्षी है. यह हौसला और विश्वास मोदीजी के अथक परिश्रम और उनके प्रयासों का सुपरिणाम है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूं.
भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री @narendramodi को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। भारत ही नहीं पूरे विश्व ने उनके दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व को देखा और अनुभव किया है। मोदीजी ने पूरी तत्परता, तन्मयता और तपस्वी भाव के साथ देश का नेतृत्व किया है और आज भी कर रहे हैं।…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 17, 2024
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी तहेदिल से पीएम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई.
पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी हर साल खास तरीके से मनाती है. इस बार जन्मदिवस को और अविस्मरणीय बनाने के लिए नमो ऐप के जरिए आम लोगों को एआई जेनरेटेड ग्रीटिंग भेजने का मौका दिया है. इसके जरिए पीएम तक लोगों की शुभकामनाएं सीधी पहुंचेगी, ऐसा दावा किया जा रहा है रील्स, ग्रीटिंग कार्ड और अन्य ऑनलाइन तरीकों से मैसेज भेजे जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं