प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के (पीएमएवाई-ग्रामीण) 4.11 लाख लाभार्थी के गृह प्रवेश कार्यक्रम सहित कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसे लेकर प्रधानमंत्री की तरफ से ट्वीट भी किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं रीवा, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं. इस कार्यक्रम में, 35 लाख से अधिक स्वामित्व संपत्ति कार्ड लाभार्थियों को सौंपे जाएंगे. पीएमएवाई-जी के 4 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए 'गृह प्रवेश' आयोजित किया जाएगा.
I look forward to taking part in the National Panchayati Raj Day celebrations in Rewa, Madhya Pradesh. In this programme, over 35 lakh SVAMITVA Property Cards would be handed over to beneficiaries. ‘Griha Pravesh' would be held for over 4 lakh beneficiaries of PMAY-G. https://t.co/kVlyfWEQ34
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2023
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि देश में आम चुनाव 2024 में होने हैं. इस अवसर पर मोदी मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण, कोटा-बीना खंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला किला रेलखंड को अमान परिवर्तन और विद्युतीकरण, बिड़ला नगर-उड़ी मोड़ किलो और महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेलखंड विद्युतीकरण सहित कई रेल परियोजनाओं को समर्पित करेंगे.
अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर रीवा-इतवारी वाया छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर और नायपुर-छिंदवाड़ा ट्रेनों सहित तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की थी. मुख्य समारोह रीवा के विशेष सशस्त्र बल मैदान में होगा. अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक वेबसाइट और एक मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं