विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2023

पीएम मोदी राजस्थान को देंगे वंदे भारत ट्रेन की सौगात

पीएमओ ने अपने जारी बयान में कहा है कि इस ट्रेन की वजह से पर्यटकों को पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में भी आसानी होगी. 

पीएम मोदी राजस्थान को देंगे वंदे भारत ट्रेन की सौगात
राजस्थान को पीएम देंगे वंदे भारत ट्रेन की सौगात
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. ये जानकारी पीएमओ की तरफ से दी गई है. इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और यह अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. मिल रही जानकारी के अनुसार यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी. 

वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस रूट की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है. वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद यह इस रूट की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी.

पीएमओ ने अपने जारी बयान में कहा है कि इस ट्रेन की वजह से पर्यटकों को पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में भी आसानी होगी. बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.ऐसे में पीएम मोदी द्वारा राज्य को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देना बीजेपी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com