अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से पहले पांच अगस्त को भूमि पूजन के अवसर पर (Ayodhya Bhumi Poojan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी हिस्सा लेने की जानकारी है. पीएम मोदी ही भूमि पूजन के दौरान राम मंदिर के लिए नींव की ईंट रखेंगे. लेकिन इसके पहले वो हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे, जहां वो भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे. पीएम हनुमानगढ़ी पर पूजा करके धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ करेंगे. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि मान्यता है कि 'भगवान हनुमान के बिना, भगवान राम का कोई भी काम पूरा नहीं होता है.'
हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी मधुवन दास ने ANI से बातचीत में बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी हनुमानगढ़ी मंदिर में विशेष पूजा करेंगे. उन्होंने बताया, 'प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री 5 अगस्त को अयोध्या आ रहे हैं. पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा के लिए जाएंगे और फिर वो राम मंदिर के शिलान्यास के लिए रामजन्भूमि जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'बिना भगवान हनुमान के भगवान राम का कोई काम नहीं शुरू हो सकता है, इसलिए मोदी जी और योगी जी हनुमानगढ़ी पर विशेष पूजा के लिए आ रहे हैं फिर हनुमान जी के आशीर्वाद के साथ वो जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास रखेंगे.'
यह भी पढ़ें: अयोध्या: मुस्लिम परिवार की बनाई मालाओं से सजतें हैं 'बजरंगबली'
पुजारी मधुवन दास ने कहा कि चूंकि हनुमान जी के आशीर्वाद के बिना कोई काम शुरू नहीं किया गया है, ऐसे में पहला आशीर्वाद उनसे लिया जाएगा, ताकि मंदिर का निर्माण कार्य सुचारू रूप से हो.
इसके पहले हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने रविवार को बताया था, '5 अगस्त को प्रधानमंत्री भूमिपूजन के लिए आ रहे हैं, उन्होंने तय किया है कि पहले वो हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. यहां विशेष पूजा की व्यवस्था रहेगी. हमें 7 मिनट दिए गए हैं इसमें प्रधानमंत्री का आना-जाना शामिल है, करीब 3 मिनट पूजा में लगेंगे.'
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए सौ पवित्र नदियों का जल, 2000 स्थानों की मिट्टी अयोध्या पहुंची : चंपत राय
बता दें कि इस समारोह के लिए पूरे अयोध्या में तैयारियां की गई हैं. पीएम यहां पर मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे. नींव की ईंट रखने के बाद यहां मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. इस समारोह में कई राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों के शामिल होने की संभावन जताई जा रही है.
Video:राम मंदिर भूमि पूजन पर अयोध्या में सुरक्षा चाक-चौबंद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं