विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2022

29 और 30 सितंबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे PM मोदी, मेट्रो सहित कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी गुजरातवासियों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. PM नरेंद्र मोदी 29 और 30 सितंबर को 2 दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं.

29 और 30 सितंबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे PM मोदी, मेट्रो सहित कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
गुजरात:

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात के लोगों बड़ा चुनावी तोहफा मिलने जा रहा है. PM नरेंद्र मोदी 29 और 30 सितंबर को 2 दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वह गुजरातवासियों को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. 29 सितंबर को सबसे पहले पीएम गुजरात के सूरत जाएंगे. साथ ही पीएम भावनगर में भी कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे एवं उद्घाटन करेंगे.

अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 36 वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद जीएमडीसी मैदान पर नवरात्र के कार्यक्रम में पीएम हिस्सा लेंगे. 30 सितंबर सुबह साढ़े दस बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस में PM सवारी भी करेंगे. इसके बाद कालुपुर मेट्रो रेल स्टेशन पर अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के बारे में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

पिछले महीने यानी अगस्त में भी पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए बने अटल पुल का उद्घाटन भी किया था. 

ये भी पढ़ें: 
पंजाब CM भगवंत मान आज करेंगे विधायकों संग बैठक, राज्यपाल के फैसले के बाद सियासत हुई तेज, 10 बड़ी बातें
दुकान में बैठकर दिनभर की कमाई गिनता दिखा बुजुर्ग शख्स, दिल पिघला देने वाला ये Video देख आ जाएंगे
आंसू
"मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं", निकाय चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com