जीवन में खुश होने के लिए बहुत सी चीजें हैं. लेकिन, हम कभी भी स्वीकार नहीं करते कि हमारे पास पहले से क्या है और हम हमेशा उन चीजों के पीछे भागते हैं जो हमारे पास नहीं हैं. आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं. दरअसल, एक बुजुर्ग का अपनी रोजाना की कमाई गिनने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. दिल पिघला देने वाला ये वीडियो निश्चित रूप से आपको भी भावुक कर देगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो को 'जिंदगी गुलजार है' नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में, एक बुजुर्ग को उस पैसे की गिनती करते हुए देखा जा सकता है जो उसने पूरे दिन में कमाया है. वह अपनी झोपड़ी में बैठकर अपने पैसे गिन रहे हैं. ये वीडियो निश्चित रूप से आपको अपनी हर अच्छी चीज के लिए भगवान का शुक्रिया करने पर मजबूर कर देगी.
देखें Video:
दिनभर की कमाई 🥺❤️ pic.twitter.com/pHEqKvflLN
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) September 20, 2022
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को अबतक करीब 4 लाख बार देखा जा चुका है. क्लिप देखने के बाद लोग भावुक हो गए और अपने विचार व्यक्त किए.
एक यूजर ने लिखा, "आपके पास जो कुछ भी है उसकी सराहना करें. कुछ के लिए, आपका छोटा कमरा, कम आय वाला, स्मार्ट गैजेट आदि भी एक विलासिता है. आभार प्रकट करें. दयालु बनें." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "बहुत मार्मिक. जिंदगी सभी के लिए एक जैसी नहीं होती."
अलीगढ़ के प्रथामिक स्कूल में घुसा मगरमच्छ, देखें चौकाने वाला वीडियो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं