विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

कल बिहार में पीएम का दौरा, किन इलाकों में जाएंगे और क्‍या हैं वहां के सियासी समीकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर होंगे. राज्‍य के लिए यह चुनावी साल है और ऐसे में सबकी नजरें दौरे पर ही टिकी हुई हैं.

पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 2 दिनों के दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे है. 29 और 30 मई को पीएम मोदी का बिहार दौरा है. पीएम मोदी सबसे पहले पटना पहुंचेंगे. यहां पर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी का एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक एक रोड शो होगा. यह रोड शो करीब 4 किलोमीटर तक का होगा और 45 मिनट तक चलेगा. 

50 हजार करोड़ रुपये की सौगात 

बीजेपी ऑफिस पहुंचने के बाद, पीएम मोदी बिहार बीजेपी के सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षदों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे. 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी रोहतास के विक्रमगंज जाएंगे जहां वो लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. यहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उस जनसभा में 29000 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीनगर पॉवर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. पटना-सासाराम एक्सप्रेस -वे का भी शिलान्यास होगा. 

NDA को मिलेगी कितनी मदद 

प्रधानमंत्री विधानसभा चुनावी वर्ष में बिक्रमगंज जा रहे हैं जो शाहाबाद में पड़ता है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि पूरे शाहाबाद में 2024 लोकसभा और 2020 विधानसभा चुनाव में NDA का प्रदर्शन काफी खराब रहा. शाहाबाद में 20 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विकास की घोषणाओं और परियोजनाओं की बरसात के बाद भी प्रधानमंत्री के दौरे से एनडीए को शाहाबाद में संजीवनी मिलेगी?

रोहतास जिले में तीन लोकसभा क्षेत्र है बक्सर, सासाराम, काराकाट है. तीनों लोकसभा सीटों पर 2024 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का कब्जा रहा है. बक्सर से राजद के सुधाकर सिंह सांसद हैं तो सासाराम से कांग्रेस के मनोज कुमार  और काराकाट से CPIML के राजा राम सिंह सांसद हैं. 

2020 के चुनावों में महागठबंधन हावी 

रोहतास जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं, काराकाट, डेहरी, नोखा, दिनारा, करगहर, सासाराम और चेनारी. सातों विधानसभा सीटों पर साल 2020 में महागठबंधन का कब्जा रहा है. काराकाट से सीपीएम के अरुण सिंह विधायक हैं तो डेहरी से राजद के फतेह बहादुर कुशवाहा,  नोखा से राजद की अनीता देवी और दिनारा से राजद के विजय कुमार मंडल विधायक हैं. वहीं करगहर से कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा,  सासाराम से राजद के राजेश कुमार गुप्ता, चेनारी से कांग्रेस के मुरली प्रसाद गौतम विधायक हैं पर अब वह बीजेपी के साथ हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com