विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2022

अब नई दिल्ली से हिमाचल के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी

अम्ब अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली यह ट्रेन देश में शुरू की जाने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी और पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है.

अब नई दिल्ली से हिमाचल के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी
ऊना में प्रधानमंत्री ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा का दौरा करेंगे और राज्य में विभिन्न विकासात्मक पहलों का शुभारंभ करेंगे. ऊना में प्रधानमंत्री ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अुनसार अम्ब अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली यह ट्रेन देश में शुरू की जाने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी और पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्का है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है. यह ट्रेन महज 52 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.

ट्रेन की शुरूआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज तरीका प्रदान करने में मदद मिलेगी. इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री आईआईआईटी ऊना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे. आईआईटी की आधारशिला प्रधानमंत्री ने 2017 में रखी थी. वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ऊना जिले के हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे, जिसे 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा. इस पार्क से एपीआई आयात पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि इससे लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने और 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने की उम्मीद है. यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा.

प्रधानमंत्री दो जलविद्युत परियोजनाओं - 48 मेगावाट चंजू-III हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 30 मेगावाट देवथल चंजू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री राज्य में लगभग 3125 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III का भी शुभारंभ करेंगे. केंद्र सरकार ने इस चरण के तहत राज्य के 15 सीमा और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मध्‍य प्रदेश के मैहर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, 6 लोगों की मौत 
अब नई दिल्ली से हिमाचल के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी
यूट्यूब पर सर्च, शराब की बोतलें...मुखर्जी नगर छात्र सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
Next Article
यूट्यूब पर सर्च, शराब की बोतलें...मुखर्जी नगर छात्र सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com