विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 14, 2020

पीएम मोदी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों के वीडियो कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है कि एक साझा हित के लिए आगे आएं. 15 मार्च शाम 5 बजे. पीएम मोदी सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे.

Read Time: 3 mins
पीएम मोदी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों के वीडियो कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
पीएम मोदी सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों द्वारा आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में कोरोना के खिलाफ एक साझा रणनीति पर चर्चा की जाएगी. दुनिया भर में 5,000 लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस से 1 लाख से ज्यादा लोग पूरी दुनिया में प्रभावित हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है कि एक साझा हित के लिए आगे आएं. 15 मार्च शाम 5 बजे. पीएम मोदी सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे.  यह कॉन्फ्रेंस कोरोना वायरस के खिलाफ एक साझा रणनीति बनाने के लिए आयोजित की जा रही है.    

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि इस महामारी से निपटने के लिए सार्क देशों को आगे आना चाहिए. 
शुक्रवार को पीएम ने ट्वीट किया था, मैं प्रस्ताव करना चाहता हूं कि सार्क देश आगे आएं और कोरोना से निपटने के लिए साझी रणनीति बनाएं. हम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा कर सकते हैं. हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के विषय पर चर्चा की जा सकती है. 

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा था कि दक्षिण एशिया को स्वस्थ रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. भारत,पाकिस्तान,अफगानिस्तान, बांग्लादेश,भूटान,मालदीव,नेपाल और श्रीलंका सार्क के सदस्य देश हैं. 

पहले की तुलना में इलाज पर खर्च अब बहुत कम हो रहा है: PM मोदी


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET पेपर लीक मामले का गुजरात कनेक्शन, 4 जिलों समेत 7 जगहों पर CBI कर रही छापेमारी
पीएम मोदी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों के वीडियो कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस ने किया ऐलान
Next Article
राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, कांग्रेस ने किया ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;