विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

"क्या वायनाड में कोई डील हुई है कि...?" पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कहा, "आज, क्या हो रहा है, क्या वे (कांग्रेस) एससी, एसटी और ओबीसी के लिए संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को छीनने के तरीके ढूंढ रहे हैं, वे धर्म-आधारित आरक्षण देना चाहते हैं."

"क्या वायनाड में कोई डील हुई है कि...?" पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में न जाने को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या वायनाड में मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए कोई 'डील' हुई है. पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि धर्म-आधारित आरक्षण देना "असंवैधानिक" है, उन्होंने कांग्रेस पर एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनने का आरोप लगाया. टीवी9 भारतवर्ष को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ''मेरे मन में एक सवाल है. क्या वायनाड में कोई डील हुई है कि मुसलमानों को आरक्षण में हिस्सा दिया जाएगा और बदले में हमें वायनाड की सीट जिताओ?'' देश यह जानना चाहता है.”

उन्होंने कहा, "आज, क्या हो रहा है, क्या वे (कांग्रेस) एससी, एसटी और ओबीसी के लिए संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को छीनने के तरीके ढूंढ रहे हैं, वे धर्म-आधारित आरक्षण देना चाहते हैं." पीएम मोदी ने आगे कहा कि संविधान निर्माताओं ने तय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. "जब संविधान बना तो महीनों तक चर्चा हुई, कई जानकार लोगों के बीच इस बात पर चर्चा हुई कि क्या आरक्षण धार्मिक आधार पर दिया जाना चाहिए."इस पर सहमति बनी कि यह नहीं दिया जा सकता...अब वे वोट बैंक के कारण धार्मिक आधार पर आरक्षण देने की कोशिश कर रहे हैं.''

इसी के साथ पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न जाने को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. पीएम ने पूछा कि क्या भगवान पर किसी का अधिकार हो सकता है? भाजपा जैसी साधारण पार्टी भगवान राम के सामने कुछ भी नहीं है. भगवान राम सबके होने चाहिए और वे इस बारे में बात क्यों करते हैं? अपने छिपे हुए एजेंडे को छुपाने के लिए, यानी अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए.

उन्होंने कहा, ''उन्होंने (कांग्रेस) सोचा, अगर वे राम मंदिर गए, तो वे अपना वोट बैंक खो देंगे...अगर आपको याद हो तो राजीव गांधी ने अपना चुनाव अभियान राम मंदिर से शुरू किया था. लेकिन फिर उनके वोट बैंक ने पूछा, 'अगर आप ऐसा करेंगे तो आपमें और बीजेपी में क्या अंतर रहेगा.' इसलिए वे भाग गये. पहले वे मंदिरों में जाते थे, लेकिन अब नहीं. क्योंकि पिछली बार उनके वोट बैंक ने उन्हें फटकार लगाई थी."

ये भी पढ़ें : अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी : कल्पना सोरेन

ये भी पढ़ें : लोस चुनाव: तृणमूल नेता ने शुरुआती दो चरणों में हुए मतदान के सटीक आंकड़ों के लिए आरटीआई लगाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com