लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों के मतदान का सटीक आंकड़ा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नहीं करने को लेकर छिड़े विवाद के बीच, तृणमूल कांग्रेस नेता साकेत गोखले ने सूचना का अधिकार(आरटीआई) के तहत आवेदन दायर कर आयोग से मतदाताओं का विवरण मांगा है. तृणमूल से राज्यसभा सदस्य गोखले ने अपने आवेदन में निर्वाचन आयोग से शुरुआती दो चरण में जिन 102 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हुए हैं वहां के कुल मतदाताओं की संख्या, मतदान करने वालों की कुल संख्या और कुल मतदान को लेकर जानकारी मांगी है.
तृणमूल सूत्रों ने बताया कि पार्टी इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग से मिलने पर भी विचार कर रही है. कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरणों हुए मतदान के अंतिम आंकड़े प्रकाशित करने में देरी को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग की आलोचना की थी.
आयोग ने मंगलवार शाम 19 अप्रैल तथा 26 अप्रैल को पहले और दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत सार्वजनिक किया था. निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान हुआ.
हालांकि, विपक्षी दल मतदाताओं की सटीक संख्या सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं.लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में हो रहा है. दो चरणों के संपन्न होने के बाद अब सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होना बाकी है. मतगणना चार जून को होगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं