प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि सरकार इथेनॉल ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा है कि यह भारत का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि स्थायी विकास केवल सतत ऊर्जा स्रोतों से ही संभव है. इथेनॉल मिलाने के काम को ‘मिशन मोड' पर रखा गया, हमें अपनी चीनी मिल और भट्ठियों को और आधुनिक बनाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा है कि घरेलू उपकरणों सहित अधिक ऊर्जा कुशल उपकरण बनाने की दिशा में काफी कुछ करने की जरूरत है. अक्षय ऊर्जा शक्ति की पर्याप्त उपलब्धता से भारत को फायदा मिलता है, यह हरित हाइड्रोजन का वैश्विक केन्द्र बन सकता है. घरेलू उपकरणों सहित अधिक ऊर्जा कुशल उपकरण बनाने की दिशा में काफी कुछ करने की जरूरत है.
We've planned four pilot projects for coal gasification, and innovation is needed in this sector as well. Ethanol blending has also been promoted.
— BJP (@BJP4India) March 4, 2022
We need to modernize our sugar mills and distilleries.
- PM Shri @narendramodi pic.twitter.com/eKeHqhdp2g
"PM मोदी के दो नंबर के नेता के बेटे ने क्रिकेट में कैसे एंट्री ली?": अखिलेश यादव ने NDTV से कहा
बता दें कि इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है. इसे पेट्रोल में मिलाकर वाहनों में इंधन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इथेनॉल का उत्पादन यूं तो मुख्य रूप से गन्ने की फसल से होती है. लेकिन इसे अन्य फसलों की मदद से भी बनाया जा सकता है. केंद्र सरकार इथेनॉल उत्पादन पर लगातार फोकस कर रही है.
यह भी पढ़ें:
जनता खुद भाजपा से लड़ रही, छठे-सातवें चरण में उसका खाता भी नहीं खुल पाएगा : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ‘चक्रव्यूह' में चार अखिलेश यादव, जानें- कौन, किसके साथ?
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा, बोले... 'जनता 'बाबा जी' को वापस मठ भेज देगी'
ये भी देखें-यूक्रेन संकट: PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से की बात, खारकीव में फंसे भारतीय छात्रों का मुद्दा उठाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं