विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

"PM मोदी के दो नंबर के नेता के बेटे ने क्रिकेट में कैसे एंट्री ली?": अखिलेश यादव ने NDTV से कहा

अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार अधिक उत्साह और ऊर्जा है. यह पहला चुनाव है जहां मैं लोगों को अपनी मर्जी से आते देख रहा हूं. हम बदलाव चाहते हैं, लेकिन हमसे अधिक ये लोग बदलाव चाहते हैं."

अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी ने हमेशा अपनी पार्टी में हो रहे परिवारवाद की अनदेखी की है

बलिया, उत्तर प्रदेश:

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के परिवारवाद के आरोपों को लेकर निशाना साधा और कहा कि सत्ताधारी बीजेपी ने हमेशा अपनी पार्टी में हो रहे परिवारवाद की अनदेखी की है. अखिलेश ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने बलिया में उनके द्वारा दिया गया भाषण सुना. उन्होंने अपने भाषण में परिवार और भाई-भतीजावाद के बारे में 15 बार बात की और पूरे दिन में, उन्होंने भाई-भतीजावाद के बारे में कम से कम 25 बार बात की होगी. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि सिर्फ इसलिए कि उनके परिवार में बात करने के लिए कोई नहीं है का मतलब यह नहीं है कि वे परिवारवादी नहीं हैं." 

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सचिव बनने पर कहा, "आज क्रिकेट की दुनिया में उनके दो नंबर के नेता के बेटे ने कैसे प्रवेश किया है? वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अगर उनके मामा [गोरखपुर] मठ में नहीं होते, तो शायद हमारे मुख्यमंत्री भी मठ में नहीं होते."

उन्होंने आगे कहा, "जब प्रधानमंत्री बलिया में परिवारों और भाई-भतीजावाद पर अपना भाषण दे रहे थे, तो क्या उन्होंने यहां के पूर्व सांसद को अपने बगल में खड़ा नहीं देखा? क्या वह ज्योतिरादित्य सिंधिया को भूलने जा रहे हैं? उनकी दो बुआ भाजपा में हैं. खुद किसके बेटे हैं? कर्नाटक के जो मुख्यमंत्री हैं, वो किनके बेटे हैं? अगर इनके पास परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं."

10 मार्च को परिणाम घोषित होने पर विजयी होने का विश्वास व्यक्त करते हुए, अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार अधिक उत्साह और ऊर्जा है. यह पहला चुनाव है जहां मैं लोगों को अपनी मर्जी से आते देख रहा हूं. हम बदलाव चाहते हैं, लेकिन हमसे अधिक ये लोग बदलाव चाहते हैं."

बीजेपी के अपराध पर नरमी बरतने के दूसरे प्रमुख आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, "यदि आप एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों को देखें तो सबसे अधिक असुरक्षित महिलाएं कहीं है तो वो यूपी में हैं, सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंट हुए तो वो यूपी में हैं. अगर आईपीएस कहीं फरार है तो वो यूपी में है. एक व्यापारी गोरखपुर में मुख्यमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र में आता है, जबरन वसूली के लिए उसे मार दिया जाता है. हिरासत में मौतें सबसे ज्यादा हैं. ये कौन से लॉ एंड ऑर्डर की बात कर रहे हैं?"

उन्होंने कहा, "जिस दिन प्रधानमंत्री ये कह रहे थे कि यूपी में पहले अपराधी लोगों को उठा (अपहरण) ले जाते थे, उसी दिन आगरा में एक बच्चे का अपहरण हुआ और व्यापारी पिता फिरौती के 25 लाख रुपये नहीं दे पाया, दो दिन बाद उसके बच्चे की हत्या हो गई."

यह भी पढ़ें: 
जनता खुद भाजपा से लड़ रही, छठे-सातवें चरण में उसका खाता भी नहीं खुल पाएगा : अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ‘चक्रव्यूह' में चार अखिलेश यादव, जानें- कौन, किसके साथ?
अखिलेश यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी पर निशाना साधा, बोले... 'जनता 'बाबा जी' को वापस मठ भेज देगी'

आजमगढ़ में CM योगी की चुनावी रैली, अखिलेश यादव पर किये ताबड़तोड़ हमले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com