प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी जगत के मूर्धन्य कवि रामधारी सिंह दिनकर (Poet Ramdhari Singh Dinkar) की जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, कि उनकी कालजयी कविताएं देशवासियों को प्रेरित करती रहेंगी. मोदी ने ट्वीट किया,‘‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. उनकी कालजयी कविताएं साहित्यप्रेमियों को ही नहीं, बल्कि समस्त देशवासियों को निरंतर प्रेरित करती रहेंगी.'' दिनकर का जन्म 1908 में बिहार के सिमरिया में हुआ था और देशभक्ति से ओत-प्रोत उनकी कविताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को प्रेरणा दी थी. राज्य सभा के तीन बार सदस्य रहे दिनकर का 1974 में निधन हो गया था.
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी कालजयी कविताएं साहित्यप्रेमियों को ही नहीं, बल्कि समस्त देशवासियों को निरंतर प्रेरित करती रहेंगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2020
यह भी पढ़ें- जवानों के सामने PM ने रामधारी सिंह दिनकर की जोशीली पंक्तियों का किया जिक्र, कहा- 'जिनके सिंहनाद से...'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं