"विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर के पहले संबोधन में ऐसे शब्द थे जिन्हें सुनने के लिए केंद्र शासित प्रदेश लंबे समय से इंतजार कर रहा था. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को कई विकास के सौगात देने की घोषणा की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, हम जल्द ही राज्य का दर्जा देंगे.
Delighted to be in Srinagar. Speaking at the 'Empowering Youth, Transforming J&K' programme. https://t.co/EbNETC95GX
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू और कश्मीर को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था, तब इसने अपनी विशेष स्थिति भी खो दी थी - और तब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए राज्य के दर्जे का इंतजार कर रहा है. राज्य चुनाव के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. जम्मू एवं कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था.
जम्मू-कश्मीर में आज सही मायने में भारत का संविधान लागू हुआ है। pic.twitter.com/YPsjoe1l4B
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2024
आज शाम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में एक युवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. वह समय दूर नहीं है जब आप अपने वोट से सरकार चुन सकते हैं."उनकी अगली टिप्पणी पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी: "वह दिन भी दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर एक राज्य के रूप में अपना भविष्य खुद तय कर सकता है".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं