विज्ञापन
21 days ago

दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार बेहद हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया. चर्चों में प्रार्थनाएं हुईं और लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. त्योहार को लेकर बाजारों और पर्यटक स्थलों पर भी चहल-पहल रही.

अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती

गुरुवार को  देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती थी. भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन किया. यहां अटल जी के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भव्य कांस्य प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं. स्थल पर एक अत्याधुनिक संग्रहालय भी बनाया गया है जो इन तीनों राष्ट्रनिर्माता नेताओं के योगदान को दर्शाता है.

अरावली में नए खनन पट्टों पर पूर्ण प्रतिबंध

इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) ने बड़ा निर्णय लेते हुए राज्यों को निर्देश दिए हैं कि अरावली पर्वतमाला में किसी भी नए खनन पट्टे के अनुदान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. दिल्ली से गुजरात तक फैली अरावली रेंज वर्षों से अवैध खनन की समस्या झेल रही है. मंत्रालय का यह कदम पर्यावरण संरक्षण और पर्वतमाला को बचाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

BMC चुनाव से पहले TISS रिपोर्ट पर फिर सियासी घमासान

वहीं मुंबई में BMC चुनावों से पहले टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (TISS) की एक पुरानी रिपोर्ट फिर से चर्चा में आ गई है. यह रिपोर्ट 2024 विधानसभा चुनावों के दौरान जारी हुई थी और अब फिर से वायरल हो रही है. रिपोर्ट के मद्देनज़र सियासी हलकों में फिर हलचल है. बीजेपी ने इस रिपोर्ट के आधार पर एक बार फिर चिंता जताई है, जिससे चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान बढ़ता दिख रहा है.

पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें-

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वाजपेयी जी को दी पुष्पांजलि

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने संसद खेल महोत्सव में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और सभा को संबोधित किया.

ये अद्भूत दृश्य है- राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर बोले बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा

लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि ये अद्भूत दृश्य है कि तीन सत्पुरुष जहां पर एक साथ हो तो एकात्म मानववाद का आर्थिक संतुलन का संदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी से, एकता और अखंडता का राष्ट्र का संदेश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से, संवाद, शुचिता, समन्वय का संदेश भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से,जहां तीन सत्पुरुष की सारी बातों का समागम एक साथ हो वो प्रेरणा स्थल का इससे भव्य उद्घाटन नहीं हो सकता है.

अटल जी ने भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाया-जय सरावगी

भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि भारत रत्न अटल जी दृढ़ निश्चय थे, समाज के सभी वर्गों को मुख्य धारा में लाना चाहते थे. उन्होंने परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाया, अंत्योदय कार्ड बनाकर पहली बार गरीबों को अनाज दिया. हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

अटल जी ने सही मायनों में सुशासन को ज़मीन पर उतारा-पीएम मोदी

लखनऊ में पीएम मोदी ने कहा कि आज अटल जी की जयंती का यह दिन, सुशासन के उत्सव का भी दिन है. लंबे समय तक देश में 'गरीबी हटाओ' जैसे नारों को ही सुशासन मान लिया गया था, लेकिन अटल जी ने सही मायनों में सुशासन को ज़मीन पर उतारा. आज डिजिटल पहचान की इतनी चर्चा होती है, उसकी नींव रखने का काम अटल जी की सरकार ने ही किया था.

पं. दीन दयान ने अन्तोदय का सपना देखा था-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों पहले दीन दयान ने अन्तोदय का सपना देखा था. वो मानते थे कि भारत के प्रगति का पैमाना अंतिम पक्ति में खड़े व्यक्ति की मुस्कान से मापा जाएगा. दीन दयान जी के सपने को मोदी ने अपना संकल्प बनाया है. हमने अंत्योदय को संतुष्टि का नया विस्तार दिया है. यानी हर जरूरतमंद हर लाभार्थी को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के दायरे में लाने का प्रयास. जब ये भावना होती है तो भेदभाव नहीं होता. यही तो सुशासन है. यही सच्चा सामाजिक न्याय है. यही सच्चा सेक्युलरिज्म है. आज देश के करोड़ों नागरिकों को बिना भेदभाव पक्का घर और शौचालय, नल से जल, बिजली और गैस कनेक्शन मिल रहा है.

मेड इन इंडिया सामान दुनिया भर में पहुंच रहा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मेड इन इंडिया सामान दुनिया भर में पहुंच रहा है. यहां यूपी में ही एक तरफ से एक जनपद एक उत्पाद का अभियान चल रहा है. छोटी छोटी इकाइयों का सामर्थ बढ़ रहा है. दूसरी तरफ यूपी में बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने जिस ब्रह्मोस मिसाइल का जलवा देखा वो अब लखनऊ में बन रही है. वो दिन दूर नहीं जब लखनऊ का डिफेंस कॉरिडोर अपने डिफेंस के लिए जाना जाएगा.

डॉ मुखर्जी ने भारत में आर्थिक आत्मनिर्भरता की नींव रखी-पीएम मोदी

स्वतंत्र भारत के पहले उद्योग मंत्री डॉ मुखर्जी ने भारत में आर्थिक आत्मनिर्भरता की नींव रखी थी. उन्होंने देश को पहली औद्योगिक नीति दी थी. आज आत्म निर्भरता के उसी मंत्र को हम नई बुलंदी दे रहे हैं. 

हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दिवार गिराने का अवसर मिला-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा को गर्व है कि हमारी सरकार को आर्टिकल 370 की दिवार गिराने का अवसर मिला. आज भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर में भी पूरी तरह लागू है.

कूड़े का पहाड़ को खत्म करके बनाया 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल'-पीएम मोदी

राष्ट्र प्रेरणा स्थल का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था. पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया. इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं. 

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभाई थी. ये मुखर्जी ही थे,जिन्होंने दो विधान के प्रधान को खारिज कर दिया था. आजादी के बाद भी जम्मू-कश्मीर में ये व्यवस्था भारत की अखंडता के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. 

लखनऊ में पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने कहा, "आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. इससे पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुमकामनाएं देता हूं. 25 दिसंबर का ये दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत संयोग लेकर आता है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न मदन मोहन मालवीय इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की है और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

पटना बीजेपी दफ्तर में अटल पर प्रदर्शनी आयोजित

बिहार के पटना बीजेपी कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उनपर आधारित प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे. 

लखनऊ में सीएम योगी का संबोधन

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से जब हम आत्मनिर्भर और विकसित भारत का वर्तमान स्वरूप देख रहे हैं तो कहीं ना कहीं हमारे प्रेरणा के रूप में श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जी का वो मार्गदर्शन एक नई प्रेरणा के रूप में हमारे साथ रहता है. 

थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM मोदी ने लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया.

यह भव्य परिसर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं से सुसज्जित है, जो भारत के राजनीतिक विचार, राष्ट्रवादी दर्शन और लोकसेवा में उनके असाधारण योगदान का प्रतीक हैं.

‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्देश्य इन नेताओं के जीवन, कार्य और देश-निर्माण में उनके निर्णायक योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है.

पटना में अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य सरकार की ओर से यह समारोह पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्रियों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

क्रिसमस के मौके पर चर्च पहुंचे पीएम मोदी

क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. दिल्ली और उत्तर भारत के बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग इस प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

प्रार्थना सेवा के दौरान कैरेल, भजन, और क्रिसमस विशेष प्रार्थनाएं की गईं. इस अवसर पर दिल्ली के बिशप Rt. Rev. Dr. पॉल स्वरूप ने प्रधानमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना भी की.

अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे नेता

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

यहां देखें पूरा कार्यक्रम LIVE

पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी

दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के लिए शीर्ष नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर पहुंच चुके हैं, जहां वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है. स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है.

सदैव अटल स्थल पर दी जा रही पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि

राजधानी दिल्ली में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पुष्पांजलि और प्रार्थना सभा कार्यक्रम शुरू हो गया है. सदैव अटल स्थल पर VIPs के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अभी थोड़ी देर पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी पहुंचे हैं.

कर्नाटक बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे इस त्रासदी से गहराई से व्यथित हैं और जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. वहीं, हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को ₹50,000 दिए जाएंगे.

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बस हादसा

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक प्राइवेट बस में उस समय आग लग गई जब तड़के करीब 2 बजे NH‑48 पर उसकी टक्कर एक कंटेनर लोरी से हो गई. शुरुआती जांच में पुलिस को लोरी चालक की लापरवाही का संदेह है और यह संभावना जताई जा रही है कि चालक ड्राइविंग के दौरान झपकी ले रहा था, जिसके कारण लोरी डिवाइडर पार कर सीधे बस से जा टकराई. बस में चालक और कंडक्टर सहित कुल 32 लोग सवार थे. इनमें से 21 यात्रियों का पता लगाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें छह लोग चोटों के साथ इलाजरत हैं. हादसे के बाद भीड़भाड़ और आग की लपटों के बीच खोजबीन जारी है, जबकि 11 यात्री अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com