अमृत काल' के अगले 25 वर्षों में बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे : संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल' के अगले 25 वर्षों में बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.

अमृत काल' के अगले 25 वर्षों में बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे : संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में PM मोदी

 पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमारा आपसी सहयोग बढ़ा है

नई दिल्‍ली :

"भारत और बांग्‍लादेश के बीच गहरा रिश्‍ता है." यह बात पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत यात्रा के दौरान आयोजित संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कही. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारा आपसी सहयोग बढ़ा है. बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना और मैंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की है. उन्‍होंने कहा कि कोविड महामारी और हाल की वैश्चिक घटनाओं से हमें सबक लेने की जरूरत है और हमें अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करना चाहिए. अमृत काल' के अगले 25 वर्षों में बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.उन्‍होंने कहा कि पूरे एशिया में बांग्‍लादेश को निर्यात का भारत सबसे बड़ा बाजार है. इस प्रगति को और आगे बढ़ाने के लिए जल्‍द ही एक द्विपक्षीय आर्थिक व्यापक साझेदारी समझौते पर चर्चा शुरू करेंगे. 

इससे पहले, बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जारी संयुक्‍त बयान में कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी और मैंने सार्थक चर्चा का एक और दौर समाप्त किया है, जिसके परिणामस्‍वरूपदोनों देशों के लोगों को लाभ होगा. हमने करीबी दोस्ती और सहयोग की भावना से मुलाकात की." उन्‍होंने कहा कि अमृत काल की नई सुबह में, मैं, भारत को अगे 25 वर्षों के लिए शुभकामनाएं देती हूं. आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है, इसके लिए मैं अपनी ओर से शुभकामनाएं देती हूं. उन्‍होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश ने सभी बकाया मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया है. हम तीस्ता मुद्दे के भी सर्वसम्‍मत हल की उम्मीद करते हैं.

* अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का तीखा तंज- 'कम से कम एक-दूसरे पर कीचड़ न उछालें'
* पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, बीएसएफ जवानों ने भी दिया फायरिंग का जवाब
* भारी बारिश में पानी-पानी हुआ बेंगलुरु, घंटों ट्रैफिक में फंसे लोग, सड़कें-रिहायशी इलाके जलमग्न : 10 बड़ी बातें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीएम मोदी ने किया बांग्लादेश की PM का स्वागत, शेख हसीना बोलीं- भारत आकर मिलती है खुशी