विज्ञापन
10 minutes ago

M Modi Japan Visit LIVE Updates: पीएम मोदी जापान पहुंच गए हैं. सुबह 5:40 बजे भारतीय समय के अनुसार, पीएम मोदी हानेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी का सुबह 10:30 से 10:50 बजे तक उनका व्यावसायिक कार्यक्रम है. फिर सुबह 11:30 से 1:10 बजे तक उनकी जापानी गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात होगी. दोपहर 1:15 से 1:20 बजे तक शोरिनज़ान दारुमा जी मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा दारुमा गुड़िया भेंट पीएम मोदी को दी जाएगी. और उसके बाद दोपहर 2:30 से 5:15 बजे तक वो होगा, जिस पर नजर पूरी दुनिया की है. जी हां, भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा.

क्यों है दुनिया की नजर

यात्रा पर जाने से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान दोनों देश विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान देंगे. इसके तहत आर्थिक और निवेश संबंधों के दायरे को और बढ़ाने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और सेमीकंडक्टर्स जैसी नई और उभरती तकनीकों में सहयोग आगे बढ़ाने पर जोर रहेगा. साथ ही दोनों देशों के सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने का भी अवसर मिलेगा.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

LIVE UPDATES

PM Modi Japan Visit Live:"भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और स्नेह से बहुत प्रभावित हूं"

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "यहां टोक्यो में भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और स्नेह से बहुत प्रभावित हूं. जापानी समाज में सार्थक योगदान देते हुए हमारी सांस्कृतिक जड़ों को संरक्षित करने की उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है. अब से कुछ घंटों में, भारत-जापान व्यापार और निवेश संबंधों में मजबूती लाने पर ध्यान देने के साथ व्यापारिक नेताओं के एक समूह के साथ बातचीत करूंगा."

PM Modi Japan Vist LIVE: जब जापान के लोगों ने गायत्री मंत्र गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया

टोक्यो में जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र गाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

PM Modi Japan Visit LIVE: टोक्यो में भारतीय पेशेवरों ने वैश्विक साझेदारी के लिए PM मोदी के प्रयासों को सराहा

जापान में भारतीय समुदाय को PM मोदी का बेसब्री से इंतजार था. इसी कड़ी में टोक्यो के मिनाटो शहर में प्रवासी इस यात्रा को लेकर उत्साहित नजर आए. आईटी पेशेवरों से लेकर उद्यमियों तक, कई लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी, व्यापार को बढ़ावा देगी और नए अवसर खोलेगी. जापान के आईटी क्षेत्र में कार्यरत विकास रंजन ने आईएएनएस को बताया, "हम प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर वाकई उत्साहित हैं. उनके नेतृत्व ने भारत-जापान संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया है. जापान ने बड़ी संख्या में भारतीय आईटी पेशेवरों का स्वागत किया है और हमारा समुदाय फल-फूल रहा है."

टोक्यो में तीन साल से आईटी पेशेवर अमित कुंडू का मानना है कि भारत-जापान संबंधों के मजबूत होने से रोजगार ज्यादा पैदा होगा. जापान में कुशल भारतीयों के लिए और ज्यादा दरवाजे खुलेंगे. 

PM Modi Japan Visit LIVE: "मैं यात्रा के दौरान PM इशिबा के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक"

जापान पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "टोक्यो में उतरा. जब भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को मजबूत करना जारी रख रहे हैं, मैं इस यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री इशिबा और अन्य लोगों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारी को गहरा करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने का अवसर मिलेगा."

PM Modi Japan Visit LIVE: PM मोदी की जापान की 8वीं यात्रा

यह PM मोदी की जापान की आठवीं यात्रा होगी. शुक्रवार को वह जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. मई 2023 में वह आखिरी बार जापान गए थे. दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात जून 2025 में कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन और 2024 में लाओस में 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.

PM Modi in Japan LIVE: पीएम मोदी के जापान एजेंडा में क्या?

पीएम मोदी और इशिबा एक साथ बुलेट ट्रेन में बैठकर सेंदाई की यात्रा करने की भी उम्मीद है. यह शहर सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है. अपनी पहली मुलाकात में, प्रधान मंत्री मोदी और इशिबा मुंबई-अहमदाबाद मार्ग से परे, भारत में भविष्य की बुलेट ट्रेन परियोजनाओं में जापान की भागीदारी कैसे हो सकती है, इसका पता लगाएंगे.

इसके अलावा, दोनों देश सुरक्षा सहयोग पर 2008 के संयुक्त घोषणापत्र को भी अपग्रेड करेंगे. साथ ही सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज, आर्टिफिशियर इंटेलिजेंस (AI), दूरसंचार और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक आर्थिक सुरक्षा पहल शुरू करेंगे.

PM Modi LIVE: रक्षा से व्यापार तक, कई मोर्चों पर एक साथ भारत-जापान

रक्षा सहयोग भारत-जापान साझेदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 2008 में सुरक्षा सहयोग पर संयुक्त घोषणा, 2015 में सूचना संरक्षण समझौता, और 2020 में आपूर्ति और सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान समझौते ने इसे मजबूत किया. 2024 में यूनिकॉर्न नौसैनिक मस्तूल का सह-विकास एक नया कदम है. मालाबार, जिमेक्स, और धर्म गार्जियन जैसे संयुक्त सैन्य अभ्यास नियमित रूप से आयोजित होते हैं. 2024 में शुरू हुई आर्थिक सुरक्षा वार्ता ने सहयोग को और गहरा किया.

2023-24 में भारत-जापान द्विपक्षीय व्यापार 22.8 अरब डॉलर तक पहुंचा. भारत रसायन, वाहन और समुद्री भोजन निर्यात करता है, जबकि जापान से मशीनरी और इस्पात आयात होता है. जापान 43.2 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा निवेशक है. लगभग 1,400 जापानी कंपनियां भारत में सक्रिय हैं और 100 से अधिक भारतीय कंपनियां जापान में काम कर रही हैं. डिजिटल सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है.

जापान 1958 से भारत का सबसे बड़ा ओडीए दाता है, जिसने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल जैसी परियोजनाओं को समर्थन दिया. 2023 में इस परियोजना के लिए 300 अरब येन की सहायता दी गई. पर्यटन और पर्यावरण पहल भी सहयोग का हिस्सा हैं. यह यात्रा दोनों देशों के बीच आर्थिक, रणनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगी, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है.

PM Modi Japan Visit LIVE Updates: भारत और जापान क्यों दोस्त

भारत और जापान 2000 से वैश्विक साझेदारी और 2014 से विशेष रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं. भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति' और जापान की ‘स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत' (एफओआईपी) पहल एक-दूसरे के पूरक हैं. दोनों देश क्वाड, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन जैसे मंचों पर मिलकर काम करते हैं. जापान भारत का सबसे बड़ा आधिकारिक विकास सहायता दाता है और हिंद-प्रशांत महासागर पहल के संपर्क स्तंभ का नेतृत्व करता है.

PM Modi Japan Visit LIVE Updates: भारत और जापान के संबंध

भारत और जापान के बीच संबंधों की शुरुआत छठी शताब्दी में हुई जब बौद्ध धर्म भारत से जापान पहुंचा. बौद्ध धर्म ने जापानी संस्कृति को बहुत गहराई से प्रभावित किया है, और इसी कारण जापानी लोगों के मन में भारत के प्रति विशेष लगाव और सम्मान की भावना है. जापान के नारा शहर में टोदाईजी मंदिर में भगवान बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा है, जिसका अभिषेक 752 ईस्वी में भारतीय भिक्षु बोधिसेना ने किया था. यह घटना दोनों देशों के बीच प्राचीन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का एक महत्वपूर्ण प्रमाण है.

PM Modi Japan Visit LIVE: पीएम मोदी के दौरे से पहले जापान का अमेरिका को झटका

PM Modi Japan Visit LIVE: जापान के व्यापार वार्ताकार रयोसेई अकाज़ावा ने गुरुवार को आखिरी समय में अमेरिका का अपना दौरा रद्द कर दिया. इस कदम से जापान द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले 550 अरब डॉलर के निवेश पैकेज को अंतिम रूप देने में देरी होने का खतरा है, जो अमेरिका के दंडात्मक शुल्कों को कम करने के लिए प्रस्तावित था. रॉयटर्स के अनुसार, अकाज़ावा गुरुवार को अमेरिका का दौरा करने वाले थे, जहाँ वे 550 अरब डॉलर के पैकेज और उसके वित्तीय विवरणों, जैसे कि दोनों देशों के बीच लाभ के बंटवारे, की पुष्टि को औपचारिक रूप देंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com