विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

मध्य प्रदेश के सीहोर में आज पीएम मोदी की रैली, किसानों को करेंगे संबोधित

मध्य प्रदेश के सीहोर में आज पीएम मोदी की रैली, किसानों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के महासम्मेलन संबोधित करेंगे। इसे लेकर यहां काफी समय से तैयारियां चल रही थीं, जो पूरी कर ली गई हैं।

फसल बीमा पॉलिसी के बारे में बताएंगे
इस दौरान वह किसानों को नई फसल बीमा पॉलिसी के बारे में भी बताएंगे। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में पांच लाख तक किसान आ सकते हैं, जिनकी सुरक्षा और दूसरी सुविधाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

रैली के लिए फसल कटवाई गई
एक ओर जहां इस योजना का मक़सद देश के किसानों को राहत देना है तो वहीं दूसरी ओर एक किसान ऐसा भी है, जिसे इस रैली के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। पीएम की रैली के लिए किसान सुरेश परमार के खेत में खड़ी फसल कटवा दी गई। सुरेश का कहना है कि अधिकारियों ने उनसे खेत साफ करने को कहा है। इससे करीब 1.5 लाख का नुकसान हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश, किसानों की रैली, मध्य प्रदेश में मोदी, Narendra Modi, Madhya Pradesh, Modi In MP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com