‘मन की बात' कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को किया जाएगा. (फाइल)
नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने बुधवार को कहा कि उसके द्वारा किए गए कई अध्ययनों से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' के जरिए लोगों के साथ ‘दोतरफा संवाद‘ स्थापित किया है. केंद्रीय विश्वविद्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस रेडियो कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और आम नागरिकों के बीच एक ‘असाधारण जुड़ाव' बना है. जामिया ने कहा कि उसने संचार के माध्यम के रूप में ‘मन की बात' पर कई अध्ययन किए हैं और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने इस पहल में उसकी मदद की है. बयान में कहा गया है कि अध्ययनों से पता चलता है कि प्रधानमंत्री ने इस शक्तिशाली पहल के माध्यम से भारत के नागरिकों के साथ दोतरफा संवाद विकसित किया है.