विज्ञापन

बंगाल में PM मोदी: ममता बनर्जी की 21 वाली रैली को करेंगे डिफ्यूज? TMC बोली- खेला होबे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब छह साल बाद दुर्गापुर पहुंचेंगे. उनकी रैली पश्चिम बर्धमान जिले के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी, जहां प्रधानमंत्री 5400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

बंगाल में PM मोदी: ममता बनर्जी की 21 वाली रैली को करेंगे डिफ्यूज? TMC बोली- खेला होबे
ममता बनर्जी और पीएम मोदी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दुर्गापुर में 5400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
  • भाजपा का दावा है कि दुर्गापुर रैली में दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे और इसे बंगाल में पार्टी के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है.
  • तृणमूल कांग्रेस ने मोदी की रैली पर करपैसों की बर्बादी का आरोप लगाया और 21 जुलाई को कोलकाता में अपनी वार्षिक शहीद दिवस रैली आयोजित करेगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

PM Modi Bengal Visit: पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है. 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 18 जुलाई को दुर्गापुर में एक मेगा जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि तीन दिन बाद 21 जुलाई को कोलकाता में टीएमसी की वार्षिक शहीद दिवस रैली आयोजित होगी. दोनों रैलियों को आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी करीब छह साल बाद दुर्गापुर लौट रहे हैं. यह रैली पश्चिम बर्धमान जिले के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगी, जहां प्रधानमंत्री 5400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

बीजेपी का दावा है कि इस सभा में दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. पार्टी इसे न केवल विकास योजनाओं की घोषणा बल्कि राजनीतिक ताकत के प्रदर्शन के रूप में भी देख रही है. राज्य भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह रैली सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बंगाल में बीजेपी के लिए ‘नए युग की शुरुआत' है. उन्होंने दुर्गापुर को भारत का ‘रूहर क्षेत्र' बताते हुए इसके औद्योगिक पुनर्जागरण की उम्मीद जताई.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर आगमन से शुरू होगा, इसके बाद वे सड़क मार्ग से गांधी मोड़ होते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे. हालांकि, इस बार कोई रोड शो नहीं होगा और नेहरू स्टेडियम की रैली ही पीएम की एकमात्र सार्वजनिक उपस्थिति होगी.

तृणमूल का पलटवार: "खेला होगा"

उधर, तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी की रैली पर तीखा हमला बोला है. टीएमसी युवा मोर्चा की अध्यक्ष और सांसद शायनी घोष ने पानागढ़ में आयोजित एक रैली में कहा, "स्वागत है, लेकिन बार-बार आकर टैक्सपेयर्स के पैसों की बर्बादी क्यों? लगता है अब प्रधानमंत्री को 2026 तक यहीं रह जाना चाहिए. हम तो मैदान में हैं ही — खेला होगा!"

शायनी घोष ने प्रधानमंत्री की भाषण शैली और उनकी नीतियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अब हिंदू-मुसलमान, श्मशान-कब्रिस्तान की राजनीति से ऊपर उठकर रोजगार, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए."

उन्होंने यह भी तंज कसा कि 2021 में बीजेपी ने "200 पार" का दावा किया था, लेकिन नतीजे कुछ और ही निकले. "हाँ, पेट्रोल और डीज़ल ज़रूर 200 पार कर गया है — यही असली तस्वीर है," उन्होंने कहा कि तृणमूल की 21 जुलाई की रैली को लेकर बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बयान दिया कि जिस घटना को टीएमसी ‘शहीद दिवस' बताती है, उसमें तृणमूल का कोई अस्तित्व ही नहीं था. "यह घटना कांग्रेस और वामपंथियों के बीच की थी, लेकिन आज गालियां बीजेपी को दी जा रही हैं."

राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार, दुर्गापुर की रैली और 21 जुलाई की टीएमसी रैली बंगाल की आगामी राजनीति के लिए निर्णायक साबित हो सकती हैं. एक ओर जहां बीजेपी विकास और ‘डबल इंजन सरकार' का एजेंडा लेकर उतर रही है, वहीं तृणमूल जनाधार, कल्याणकारी योजनाओं और बंगाली अस्मिता की राजनीति को आगे बढ़ा रही है.

बंगाल में सियासी जमीन तैयार हो रही है — और 2026 की लड़ाई का पहला दौर अब शुरू हो चुका है. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक दौरे पर होंगे.

इन परियोजनाओं में ऊर्जा, पर्यावरण, रेलवे और सड़क से जुड़ी ढांचागत योजनाएं शामिल हैं, जो न सिर्फ पूर्वी भारत की अर्थव्यवस्था को गति देंगी, बल्कि रोज़गार के नए अवसर भी सृजित करेंगी. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे, जो बांकुरा और पुरुलिया जिलों में लागू होगा. इस परियोजना पर करीब 1,950 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

दुर्गापुर दौरे में बंगाल का क्या कुछ सौगात देंगे PM मोदी

  • पीएम मोदी 132 किलोमीटर लंबे दुर्गापुर-कोलकाता सेक्शन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो 'पीएम ऊर्जा गंगा' योजना के तहत तैयार दुर्गापुर-हल्दिया नैचुरल गैस पाइपलाइन का हिस्सा है. यह सेक्शन 1,190 करोड़ रुपये की लागत से बना है और लाखों घरों तक प्राकृतिक गैस पहुंचाने में सक्षम होगा.
  • स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री दामोदर वैली कॉरपोरेशन के तहत स्थापित फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन सिस्टम को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में लगाई गई ये प्रणालियां 1,457 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई हैं और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाएंगी.
  • रेलवे क्षेत्र में, प्रधानमंत्री 36 किलोमीटर लंबे पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 390 करोड़ रुपये है. इससे जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, रांची और कोलकाता जैसे औद्योगिक शहरों के बीच माल परिवहन और यातायात तेज होगा.
  • सड़क क्षेत्र में भी विकास की रफ्तार तेज करते हुए, पीएम मोदी पश्चिम बर्दवान जिले के टोपसी और पांडवेश्वर में बने दो नए रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. सेतु भारतम योजना के तहत बने इन पुलों पर 380 करोड़ रुपये से ज़्यादा खर्च हुए हैं, जिससे रेल क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा.

शमिक भट्टाचार्य बोले- बंगाल के विकास में नया अध्याय जोड़ेगा PM का दौरा

बीजेपी के राज्य अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा पश्चिम बंगाल के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से ना सिर्फ ऊर्जा और परिवहन के क्षेत्र में सुधार होगा, बल्कि रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का हर कोना विकास की दौड़ में शामिल हो रहा है. बंगाल को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा."

यह भी पढ़ें - चंपारण में छठी बार पहुंचेंगे PM मोदी, 7200 करोड़ रुपए की योजनाओं का करेंगे अनावरण, रैली में 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com