प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दुर्गापुर में 5400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. भाजपा का दावा है कि दुर्गापुर रैली में दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे और इसे बंगाल में पार्टी के नए युग की शुरुआत माना जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस ने मोदी की रैली पर करपैसों की बर्बादी का आरोप लगाया और 21 जुलाई को कोलकाता में अपनी वार्षिक शहीद दिवस रैली आयोजित करेगी.