
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 वर्षों से हर दिवाली सीमा पर तैनात जवानों के बीच मनाते आ रहे हैं
- 2023 में पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेपचा में जवानों के साथ दीप जलाकर और मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई थी
- उन्होंने 2022 में कारगिल के बर्फीले क्षेत्र में दिवाली मनाई और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी
PM Modi Diwali 2025 Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली कहां मनाएं. पिछले 11 सालों से वो लगातार सियाचिन, कारगिल, कच्छ के रण और जैसलमेर जैसे स्थानों पर जाकर सैनिकों के बीच रोशनी का ये त्योहार मनाते रहे हैं. संभावना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद वो इस बार दीपावली जवानों के बीच मनाएंगे . पिछले 11 साल से दिवाली वो जवानों के बीच मनाते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री सियाचिन बॉर्डर से कच्छ के रण तक तैनात जवानों के बीच दीपावली मना चुके हैं. 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से वो लगातार हर साल दीपावली पर किसी न किसी सीमा पर जवानों के बीच होते हैं.
दिवाली इस बार 20 अक्टूबर है. पीएम मोदी पिछले साल 2024 में कच्छ में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना कर्मियों के बीच मौजूद थे. पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला का दौरा किया था. उन्होंने सेना के जवानों को मिठाई खिलाई और विषम परिस्थितियों में उनकी ड्यूटी को लेकर हौसला बढ़ाया. कच्छ के क्षेत्र में सुबह के वक्त तापमान बहुत ज्यादा और रात का बेहद कम हो जाता है. ऐसे में यहां चुनौतियां सियाचिन से कम कठिन नहीं हैं.
Reached Lepcha in Himachal Pradesh to celebrate Diwali with our brave security forces. pic.twitter.com/7vcFlq2izL
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
2023 : हिमाचल के लेपचा में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2023 में 31 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के लेपचा में दिवाली मना रहे थे. उन्होंने जवानों के बीच दीप जलाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर रोशनी का ये त्योहार मनाया था.
Sharing some more glimpses from the Diwali celebrations in Kargil. Met soldiers from all across India. Their courage and resolve inspires all our citizens. pic.twitter.com/j9RiEjD0Rj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022
2022 : कारगिल में PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2022 में दीपावली लद्दाख की बर्फीली चोटियों वाले इलाके कारगिल में मनाया था. उन्होंने 1999 कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिवार से दूर सैनिकों की देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर देने के जज्बे को दिल खोलकर सराहा था.
I feel privileged that I got to spend Diwali with our brave soldiers in Nowshera, not as Prime Minister but as a member of their family.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2021
Here are some glimpses. pic.twitter.com/NfO87v9wQE
2021 :नौशेरा शेक्टर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2021 में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में रोशनी का ये त्योहार मनाया था. उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और दीप प्रज्जवलित कर रोशनी का पर्व मनाया.
Glimpses of PM @narendramodi celebrating #Diwali with the soldiers at a border post in Jaisalmer, Rajasthan this year.#Salute2Soldiers pic.twitter.com/ZfJ8zwtFzh
— BJP (@BJP4India) November 14, 2020
2020 : जैसलमेर में पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 2020 में राजस्थान के जैसलमेर जिले में सेना के जवानों के बीच पहुंचे थे. उन्होंने लोंगेवाला पोस्ट पर सैनिकों के साथ दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया.
Like he has done during previous Diwalis, PM @narendramodi celebrated this festival with soldiers protecting India.
— PMO India (@PMOIndia) October 27, 2019
He went to Rajouri in Jammu and Kashmir, where he interacted with soldiers and exchanged sweets.
Here are some pictures. #Diwali pic.twitter.com/AfaNOhfMr1
2019: राजौरी में एलओसी पर पहुंचे
प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में नियंत्रण रेखा पर मोर्चा संभाले जवानों के बीच दिवाली का त्योहार मनाया. पाकिस्तान से तनाव के बीच उन्होंने जवानों का जोश बढ़ाया.
Celebrated Diwali with our valorous Army and @ITBP_official personnel at Harsil in Uttarakhand.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2018
India is immensely proud of all those who protect our nation, with utmost dedication and courage.
We salute them! pic.twitter.com/siW4Yz2UUd
2018 : उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर पहुंचे
चीन बॉर्डर पर हर्षिल गांव पहुंचे. उन्होंने सुरक्षाबल और आईटीबीपी जवानों के बीच दीपावली मनाई और कहा कि देश किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है.
Glad to have celebrated Diwali with our brave Army and BSF Jawans in the Gurez Valley, Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/ebCM4JO6jc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2017
2017: गुरेज सेक्टर में सेलिब्रेशन
प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 की दीपावली को जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में रोशनी का ये त्योहार मनाया था. उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया था.
2016 :लाहौल स्फीति में पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में हिमाचल प्रदेश से लगे चीन बॉर्डर पर दिवाली मनाई थी. वो लाहौल स्फीति में आईटीबीपी जवानों के बीच पहुंचे. उन्होंने घर परिवार से दूर जवानों के बीच जाकर ये संदेश दिया कि पूरा देश उनके साथ था.
2015 :लाहौल स्फीति में पीएम
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में दीपावली पंजाब में मनाई थी. उन्होंने अमृतसर के नजदीक पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात जवानों के बीच ये त्योहार मनाया था.
2014: सियाचिन पहुंचे थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने बर्फीली चोटियों वाले सियाचिन इलाके में जवानों के बीच दिवाली मनाई थी. सियाचिन में तापमान -30 से -40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. वो दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र कहा जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं