प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलकर जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम की तस्वीर लगा दी. तस्वीर में एक चमकदार रोशनी वाला भरत मंडपम दिखाई दे रहा है, जिसमें नटराज की मूर्ति स्थापित है. पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली है और तिरंगे की जगह ‘नमस्ते' करते हुए अपनी तस्वीर लगाई है.
जी20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होना है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दुनियाभर के दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे. जी20 के लिए तमाम नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और बांग्लादेश पीएम शेख हसीना संग अब तक कई विकासशील और विकसित देशों के अन्य नेताओं दिल्ली पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्र सरकार के रुख का किया समर्थन
ये भी पढ़ें : PM मोदी और जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक में 5G/6G स्पेक्ट्रम, प्रीडेटर ड्रोन सहित कई मुद्दे पर होगी चर्चा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं