प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. यह बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर होगी, जिसमें जीई जेट इंजन डील, 5जी और 6जी स्पेक्ट्रम, प्रीडेटर ड्रोन की खरीद सहित कई मुद्दों पर सकारात्मक प्रगति देखने को मिलेगी.
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आज कहा कि इस द्विपक्षीय बैठक (Modi- Biden Bilateral Meeting ) में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, नागरिक परमाणु क्षेत्र में प्रगति आदि मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
भारत और अरब दुनिया के साथ रेल समझौते की पुष्टि नहीं
हालांकि, सुलिवन ने उन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की है कि जिसमें कहा गया है कि अमेरिका खाड़ी देशों और अन्य अरब देशों को जोड़ने के लिए भारत और अरब दुनिया के साथ एक प्रमुख रेल समझौते की घोषणा करने की योजना बना रहा है. लेकिन उन्होंने कहा कि यह एक पहल है, जिसमें अमेरिका ने अपने सहयोगियों के साथ प्रयास किया है.
भारत से यूरोप तक कनेक्टिविटी से सभी देशों को होगा आर्थिक लाभ
इसके आगे उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि भारत से, पूरे मध्य पूर्व में, यूरोप तक कनेक्टिविटी अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है और इससे इसमें शामिल सभी देशों को बड़ी संख्या में आर्थिक लाभ के साथ-साथ रणनीतिक लाभ भी मिलेगा. इस सप्ताह के अंत में संभावित घोषणाओं के संबंध में चीजें कहां तक पहुंचती हैं, इसको लेकर मैं आज रात तक कुछ नहीं कह सकता.
जी20 सदस्य देशों के संयुक्त बयान के लिए अमेरिका तैयार: जेक सुलिवन
क्या जी20 सदस्य देशों के संयुक्त बयान की उम्मीद की जा सकती है, इस सवाल पर जेक सुलिवन ने कहा कि वह इस बात की भविष्यवाणी नहीं करेंगे, लेकिन अमेरिका इसे पूरा करने के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा , "क्या हर देश आगे आएगा, जिम्मेदार होगा, रचनात्मक होगा? यदि इसका जवाब हां है, तो हमें एक संयुक्त बयान मिलेगा. लेकिन यह बताना जल्दबाजी होगी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं