विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

PM Modi Cabinet Expansion: राष्ट्रपति भवन में करीब डेढ़ घंटे तक चले शपथ ग्रहण समारोह में मोदी सरकार का आमूल-चूल परिवर्तन किया गया है. राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद का फेरबदल किया गया. कुल 15 कैबिनट और 28 राज्यमंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सबसे पहले महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद नारायण राणे ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. उनके बाद असम के  पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शपथ ली. इनके बाद एमपी के रहने वाले डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शपथ ली. ये अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं. ये सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीतकर आए हैं. 

मध्य प्रदेश से राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पांचवें नंबर पर कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. साल 2020 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. एमपी की कमलनाथ सरकार गिराने में इनकी अहम भूमिका रही थी. इससे पहले मनमोहन सिंह सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.

आज के शपथ समारोह में कुल सात  राज्य मंत्रियों को प्रोन्नत किया गया है.जबकि 36 नए चेहरों को शामिल किया गया है. जेडीयू से आरसीपी सिंह और लोजपा से पशुपति कुनार पारस को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ समारोह से पहले सभी नए मंत्रियों को अपने आधिकारिक आवास पर राजनीतिक शूचिता का पाठ पढ़ाया है. पीएम आवास में इनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर, संतोष गंगवार, सदानंद गौड़ा, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया और देबाश्री चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.  बंगाल कोटे से मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब तक कुल 11 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.  थावरचंद गहलोत पहले ही राज्यपाल बनाए जा चुके हैं.

Here are Updates on PM Modi's Cabinet Reshuffle in Hindi: 

मिलिए पीएम मोदी के नए सिपहसालारों से, किसे मिला कौन सा मंत्रालय
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का आज (बुधवार) विस्तार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है. अलग-अलग राज्यों से इन चेहरों को आगे लाया गया है. विभागों के बंटवारे को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandivya) देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.
मंत्री परिषद में मेरी पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद : अनुप्रिया पटेल
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से अपना दल के सांसद अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद NDTV से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'हमारा सफर बहुत अच्छा रहा है, आपने देखा हमने 3 चुनाव मिलकर लड़े हैं और जनता ने भरपूर समर्थन भी दिया है. आज मंत्री परिषद में मेरी पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित हुई है इसके लिए प्रधानमंत्री गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष को धन्यवाद.
मोदी सरकार के 10 मंत्रियों ने अंग्रेजी, तो 33 मंत्रियों ने हिंदी में ली शपथ
मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल का आज (बुधवार) विस्तार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है. अलग-अलग राज्यों से इन चेहरों को आगे लाया गया है. अगले साल जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां ज्यादा ध्यान दिया गया है. शपथ ग्रहण से पहले 12 केंद्रीय मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. इन मंत्रियों में रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, डॉक्टर हर्षवर्धन और रमेश पोखरियाल निशंक जैसे दिग्गज नेताओं का नाम है. आज कुल 10 मंत्रियों ने अंग्रेजी और शेष 33 मंत्रियों ने हिंदी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
मोदी कैबिनेट के सभी नए मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में रहने के निर्देश : सूत्र
मोदी सरकार ने आज (बुधवार) मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कुल 43 नए मंत्रियों को अपनी टीम में शामिल किया है. अलग-अलग राज्यों से इन चेहरों को आगे लाया गया है. अगले साल जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां ज्यादा फोकस किया गया है. कुल 10 मंत्रियों ने अंग्रेजी और शेष 33 मंत्रियों ने हिंदी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सभी नए मंत्रियों को कहा गया है कि वे 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहें.

Modi's Cabinet Reshuffle Live : पश्चिम बंगाल के कूच विहार से सांसद निशिथ प्रमाणिक को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. इनकी उम्र मात्र 35 साल है. उत्तर बंगाल में बीजेपी का विस्तार करने में इनकी बड़ी भूमिका रही है. राजवंशी समुदाय पर इनकी अच्छी पकड़ रही है. सांसद रहते हुए इन्होंने बंगाल विधान सभा का चुनाव भी जीता है. इन्होंने 43वें मंत्री के रूप में शपथ ली.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  तमिलनाडु के डॉ. एल मुरुगन को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. इन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से एलएलएम और पीएचडी किया है., मद्रास हाईकोर्ट में वकील हैं. युवा हैं. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  जॉन बारला पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से पहली बार सांसद चुने गए हैं. इन्हें भी राज्यमंत्री बनाया गया है. इन्होंने चाय बागान मजदूर के रूप में भी काम किया है. बंगाल के जलपाइगुड़ी के रहने वाले हैं. ये अल्पसंख्यक (क्रिश्चियन) समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इन्होंने 41वें मंत्री के रूप में शपथ ली है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  गुजरात के रहने वाले डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई को बी राज्यमंत्री बनाया गया है. ये ओबीसी समुदाय से आते हैं. ये भी पेशे से डॉक्टर हैं और मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट हैं. ये मरीजों से दो रुपये फीस लेते रहे हैं. ये 2019 में पहली बार सुरेंद्रनगर सीट से बीजेपी के सांसद चुने गए .
Modi's Cabinet Reshuffle Live :   पश्चिम बंगाल के बनगांव से पहली बार लोकसभा सांसद बने शांतनु ठाकुर को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. बांग्लादेश से सटे इलाकों में रहने वाले मतुआ समुदाय के बीच इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. बंगाल से दो लोगों को मंत्री बनाया गया है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :   ओडिशा के रहने वाले विशेश्वर टुडू को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. ये मयूरभंज से लोकसभा सांसद हैं. टुडू मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हैं. खेलकूद की गतिविधियों से जुड़े रहे हैं. ओडिशा से ये तीसरे मंत्री हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  डॉ. भारती प्रवीण पवार ने भी राज्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. ये महाराष्ट्र के डिंडोली से पहली बार सांसद चुनी गई हैं. 2019 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद का खिताब दिया जा चुका है. पवार पेशे से डॉक्टर हैं और पहले मेडिकल प्रोफेशन में रह चुकी हैं. पेयजल और कुपोषण पर इन्होंने बहुत काम किया है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  मणिपुर से ताल्लुक रखने वाले डॉ. आर के रंजन सिंह को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. ये पीएचडी हैं और पेशे से भूगोल के प्रोफेसर हैं. गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से इन्होंने एमए, पीएचडी किया है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद भागवत कराड को भा राज्यमंत्री बनाया गया है. कराड भी पेशे से डॉक्टर हैं. ये दो बार औरंगाबाद के मेयर रह चुके हैं. इन्होंने 35वें मंत्री के रूप में शपथ ली है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : पश्चिम बंगाल के बांकुरा से बीजेपी सांसद डॉ. सुभाष सरकार ने भी राज्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. वो पहली बार लोकसभा सांसद बने हैं. सुभाष पेशे से डॉक्टर हैं और मेदिनीपुर से ताल्लुक रखते हैं. 
Modi's Cabinet Reshuffle Live : त्रिपुरा पश्चिम से सांसद प्रतिमा भौमिक को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. उन्होंने वहां लंबे समय से त्रिपुरा में सत्तासीन रहे वामदलों के खिलाफ सक्रियता से कार्य कर बीजेपी की जीत में अहम योगदान दिया था. वो त्रिपुरा से पहली केंद्रीय मंत्री हैं. वो पूर्वोत्तर से 5वीं केंद्रीय मंत्री हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  कर्नाटक से आनेवाले भगवंत खुबा को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. इन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. खुबा बीदर से सांसद हैं. यहां से ये दूसरी बार सांसद बने हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :   गुजरात से आने वाले देवूसिंह चौहान को भी राज्यमंत्री बनाया गया है चौहान राज्य के खेड़ा लोकसभा सीट से सांसद हैं और ओबीसी समुदाय से आते हैं. इन्होंने 2014 और 2019 का चुनाव वहां से जीता है..
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  उत्तर प्रदेश के खीरी लोकसभा से सांसद अजय कुमार को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. ये खीरी से लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं. ये ब्राह्मण समुदाय से आते हैं. चुनावों को देखते हुए सामाजिक समीकरण के तहत इन्हें मंत्री बनाया गया है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  बीजेपी के राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. इन्होंने 28वें नंबर पर शपथ ली. वर्मा उत्तर प्रदेश के ओबीसी समुदायसे ताल्लुक रखते हैं. यूपी चुनाव को देखते हुए इन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. वर्मा कल्याण सिंह के करीबी रहे हैं. 1980 से बीजेपी से जुड़े रहे हैं. वर्मा बदायुं से संबंध रखते हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :   उत्तराखंड से सांसद अजय भट्ट को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. हरीश रावत को इन्होंने तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से मई 2014 से बीजेपी के सांसद हैं. दलित समुदाय से आते हैं. इन्हें भी केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले ए नारायणस्वामी को भी राज्य मंत्री बनाया गया है. ये अनुसूचित जाति से आते हैं. बीजेपी में काफी लोकप्रिय हैं. कर्नाटक के चित्रदुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं. इसके पहले कर्नाटक विधानसभा में चार बार विधायक रहे हैं. वो कर्नाटकसरकार में मंत्री भी रह चुके हैं
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी केंद्र सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. साल 2000 में ये पहली बार झारखंड में कोडरमा विधायक बनीं बाद में कोडरमा संसदीय सीट से सांसद चुनी गईं. ये पहले राजद में रह चुकी हैं. बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. ओबीसी समुदाय से आती हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. ये लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की अध्यक्ष हैं. नई दिल्ली सीट से इन्होंने लगातार दो बार जीत दर्ज की है. कानून की जानकार हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : गुजरात से आने वाली दर्शना विक्रम को राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.  ये सूरत से लोकसभा की सदस्य हैं. इन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा में कई अहम पद संभाले हैं. ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : उत्तर प्रदेश के जालौन से बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा ने भी राज्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. ये जालौन से पांचवीं बार सांसद चुने गए हैं. अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं. इन्होंने 1991092 में पहली विधान सभा का चुनव जीता था.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : कर्नाटक से दूसरे चेहरे के रूप में शोभा करंदलाजे को राज्य मंत्री बनाया गया है. ये कर्नाटक बीजेपी की उपाध्यक्ष रही हैं. कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा की करीबी मानी जाती हैं. चिकमंगलूर से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गई हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : मशहूर उद्योगपति और निर्दलीय चुनाव जीतने वाले राजीव चंद्रशेखर को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. कम्प्यूटर साइंस में एमटेक हैं. 2016 से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. कई संसदीय समितियों के सदस्य रह चुके हैं. कर्नाटक के रहने वाले हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. 2014 में बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए हैं. यूपी सरकार में ये कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. सपा में भी रहे हैं. पांच बार लोकसभा के सांसद रहे हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : मिर्जापुर से अपना दल की सांसद अनुप्रिया सिंह पटेल की मोदी सरकार में दोबारा एंट्री हुई है. उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. मोदी सरकार-1.0 में भी अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाई गई थीं. ये ओबीसी के तहत कुर्मी समुदाय से आती हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : उत्तर प्रदेश से पंकज चौधरी ने सबसे पहले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली. वो महाराजगंज लोकसभा सीट से छठी बार सांसद बने हैं. वो पूर्वांचल में बीजेपी की राजनीति में बड़ा चेहरा हैं. चौधरी ने हिन्दी में शपथ ली. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें मंत्री बनाया जाना अहम है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को भी प्रमोट किया गया है. उन्होंने 15वें कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  जी किशन रेड्डी मौजूदा सरकार में गृह राज्य मंत्री थे. इन्हें भी प्रमोशन दिया गया है. रेड्डी ने 14वें नंबर पर कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. ये आंध्र प्रदेश से आते हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live :  गुजरात से आने वाले पुरुषोत्तम रुपाला का भी प्रमोशन हुआ है. ये पहले केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री थे. गुजरात के कड़वा पटेल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. पीएम मोदी के करीबी रहे हैं और पार्टी संगठन में अहम भूमिका रही है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : बीजेपी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. कई राज्यों में विधान सभा चुनावों में इन्होंने उल्लेखनीय काम किया है. यादव हरियाणा के रहने वाले हैं. इन्होंने कानून की डिग्री ली है. अमित शाह के करीबी समझे जाते हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : गुजरात के भावनगर जिले के निवासी मनसुख मंडाविया ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. मोदी सरकार में ये राज्यमंत्री हैं. इनका भी प्रमोशन किया गया है. इन्होंने ABVP से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 2022 के गुजरात चुनावों को देखते हुए इनकी पदोन्नति की गई है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी का भी प्रमोशन हुआ है.  उन्हे भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. उन्होंने 10वें स्थान पर शपथ ली. पुरी आईएफएस अधिकारी रहे हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : मोदी सरकार-2.0 में ऊर्जा राज्यमंत्री रहे आर के सिंह यानी राजकुमार सिंह को प्रोन्नति देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. उन्होंने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. ये पहले गृह सचिव हैं, जो राजनीति में आए हैं. बिहार के आरा से सांसद हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : मोदी सरकार में खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू को प्रोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 
Modi's Cabinet Reshuffle Live : लोजपा (पारस गुट) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इन्हें मंत्री बनाए जाने पर उनके भतीजे चिराग पासवान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : अश्विनी वैष्णव ने भी कैबिनेट मंत्री के रीप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है. वैष्णव अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पीएम के निजी सचिव रहे हैं. आईआईटी कानपुर से एमटेक हैं. ओडिशा के रहने वाले हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : जेडीयू कोटे से  बिहार के आरसीपी सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. ये पूर्व आईएएस अधिकारी रहे हैं. राजनीति में आने के लिए इन्होंने वीआरएस ले लिया था. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. नीतीश कुमार के स्वजातीय और करीबी हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : मध्य प्रदेश से राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. साल 2020 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. एमपी की कमलनाथ सरकार गिराने में इनकी अहम भूमिका रही थी. इससे पहले मनमोहन सिंह सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.
 Modi's Cabinet Reshuffle Live : डॉ. वीरेंद्र कुमार ने शपथ ली. ये एमपी से अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं. ये सातवीं बार लोकसभा चुनाव जीतकर आए हैं. पहले भी कुमार केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं.
Modi's Cabinet Reshuffle Live : असम के पूर्व मुख्यमंभी सर्वानंद सोनोवाल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ. मोदी सरकार-1 में भी थे केंद्रीय मंत्री
नारायण राणे ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
नारायण राणे ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह शुरू
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति रामनाथकोविंद पहुंच चुके हैं
Union Cabinet Expansion 2021: JDU कोटे से सिर्फ एक मंत्री RCP सिंह
बिहार में बीजेपी की सहयोगी और सत्ताधारी दल जेडीयू केंद्रीय मंत्रिपरिषद में आनुपातिक प्रतिनिधित्व के तहत चार मंत्री पद मांग रही थी लेकिन सिर्फ पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह ही मंत्री बनाए जा रहे हैं. लोजपा कोटे से पशुपति कुमार पारस मंत्री होंगे.
Cabinet Reshuffle Update: रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर का भी इस्तीफा
राष्ट्रपति भवन से जारी सूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने 11 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. इन मंत्रियों ने दिए इस्तीफे-
1. डी.वी. सदानंद गौड़ा
2.  रविशंकर प्रसाद
3. थावरचंद गहलोत
4. रमेश पोखरियाल 'निशंक'
5. डॉ. हर्षवर्धन
6. प्रकाश जावड़ेकर
7. संतोष कुमार गंगवार
8. बाबुल सुप्रियो
9. धोत्रे संजय शामराव
10. रतन लाल कटारिया
11. प्रताप चंद्र सारंगी
12. देबाश्री चौधरी 
PM Modi Cabinet Expansion Live: पीएम मोदी ने अपने आवास पर सभी नए मंत्रियों संग की मीटिंग 
पीएम मोदी ने संभावित सभी 43 मंत्रियों संग पीएम आवास पर आज अहम बैठक की है.
Cabinet Reshuffle Live Updates: शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों के नाम आए सामने 
शाम 6 बजे शपथ लेने वाले सभी नामों पर से पर्दा हट चुका है. सभी 43 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं. लिस्ट के मुताबिक ये लोग मंत्री बनने जा रहे हैं-

1. नारायण तातु राणे

2. सर्बानंद सोनोवाल

3. वीरेंद्र कुमार

4. ज्योतिरादित्य एम सिंधिया

5. रामचंद्र प्रसाद सिंह

6. अश्विनी वैष्णव

7. पशुपति कुमार पारस

8. किरेन रिजिजू

9. राज कुमार सिंह

10.हरदीप सिंह पुरी

11.मनसुख मंडाविया

12.भूपेंद्र यादव

13. पुरुषोत्तम रूपाला

14.जी. किशन रेड्डी

15.अनुराग सिंह ठाकुर

16.पंकज चौधरी

17.अनुप्रिया सिंह पटेल

18.डॉ. सत्य पाल सिंह बघेल

19.राजीव चंद्रशेखर

20.शोभा करंदलाजे

21.भानु प्रताप सिंह वर्मा

22.दर्शन विक्रम जरदोशी

23.मीनाक्षी लेखी

24.अन्नपूर्णा देवी

25.ए. नारायणस्वामी

26.कौशल किशोर

27.अजय भट्ट

28.बी. एल वर्मा

29.अजय कुमार

30.चौहान देवुसिंह:

31.भगवंत खुबा 

32.कपिल मोरेश्वर पाटिल

33.प्रतिमा भौमिक

34.डॉ. सुभाष सरकार

35.डॉ. भागवत किशनराव कराडी

36.डॉ. राजकुमार रंजन सिंह

37.डॉ. भारती प्रवीण पवार

38.बिश्वेश्वर टुडु

39.शांतनु ठाकुर

40.डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई

41.जॉन बरला

42.डॉ. एल. मुरुगनी

43.निसिथ प्रमाणिक


यूपी से बनाए जाएंगे सात मंत्री
पीएम मोदी की नई टीम में आगामी चुनावों और राज्यों के प्रतिनिधित्व का विशेष ध्यान रखा गया है. इसी के मद्देनजर यूपी से सात नए चेहरों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा रहा है. इनमें तीन दलित, तीन पिछड़े और एक ब्राह्मण समुदाय से हैं. अनुप्रिया पटेल की दोबारा मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री हो रही है.
पशुपति पारस को मंत्री बनाने पर चिराग पासवान ने दर्ज कराया विरोध
लोजपा नेता चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है, "पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से श्री पशुपति कुमार पारस जी को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है."
बाबुल सुप्रियो का भी इस्तीफा
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह आसनसोल से लोकसभा सांसद हैं. मोदी सरकार से इस्तीफा देने वाले वह नौवें मंत्री हैं.
अब तक 12 मंत्री दे चुके इस्तीफा
शपथ समारोह से पहले अबतक कुल 12 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, सदानंद गौड़ा, प्रताप सारंगी, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया, देबाश्री चौधरी, बाबुल सुप्रियो,  राव साहेब दानवे पाटिल और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे शामिल हैं. थावर चंद गहलोत पहले ही राज्यपाल बनाए जा चुके हैं.
त्रिपुरा की सांसद प्रतिमा भौमिक बन सकती हैं मंत्री
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, त्रिपुरा के पश्चिम त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद प्रतिमा भौमिक को केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में शामिल किए जाने की संभावना है. आज सुबह उन्हें इसका फोन आया था. वह त्रिपुरा से केंद्रीय मंत्री बनने वाली अब तक की पहली शख्सियत होंगी. हालांकि,वह पूर्वोत्तर से केंद्रीय मंत्री बनने वाली दूसरी महिला राजनेता होंगी.
दोनों स्वास्थ्य मंत्रियों का इस्तीफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनके जूनियर अश्विनी चौबे ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया है. उनसे पहले शिक्षा मंत्री पोखरियाल, संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया और देबाश्री चौधरी भी इस्तीफा दे चुके हैं. 
27 OBC, 11 महिलाओं और 5 अल्पसंख्यक होंगे मंत्री
प्रधानमंत्री की नई मंत्रीपरिषद में  27 ओबीसी मंत्री होंगे. इनमें से पांच कैबिनेट मंत्री होंगे. इनके अलावा 12 मंत्री SC समुदाय से होंगे. इनमें से दो कैबिनेट मंत्री होंगे. ST समुदाय से आठ मंत्री होंगे. इनमें से तीन कैबिनेट में होंगे. पांच अल्पसंख्यकों को भी मंत्रीमंडल में जगह दी जाएगी. पढ़े पूरी खबर...
अब तक पांच मंत्रियों ने दिए इस्तीफे 
शपथ समारोह से पहले पांच केंद्रीय मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, संजय धोत्रे, रतन लाल कटारिया और देबाश्री चौधरी शामिल हैं. माना जा रहा कि कुछ और मंत्री पद छोड़ सकते हैं.
कुल सात राज्यमंत्रियों का हो सकता है प्रमोशन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल सात राज्यमंत्रियों का प्रमोशन हो सकता है. इनमें 
अनुराग ठाकुर, जीके रेड्डी, मनसुख मांडव्या, किरेन रिजिजू, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी और पुरुषोत्तम रूपाला के नाम की चर्चा है. ये सभी पीएम आवास पहुंचे हैं.
वाजपेयी के निजी सचिव रहे अश्विनी वैष्णव PM से मिलने पहुंचे
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निजी सचिव रहे अश्विनी वैष्णव भी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे हैं. अश्विनी वैष्णव उड़ीसा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं.
शिक्षा मंत्री पोखरियाल का इस्तीफा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे की वजह की पीछे स्वास्थ्य समस्या को कारण बताया जा रहा है. उनसे पहले  संतोष गंगवार भी अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का इस्तीफा 
शपथ समारोह से पहले ही कंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि उनके अलावा केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा की भी मंत्रिपरिषद से छुट्टी हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि उनके अलावा कुछ और मंत्रियों की छुट्टी की जा सकताी है. 
मोदी सरकार-2 का पहला कैबिनेट फेरबदल
प्रधानमंत्री के रूप में मई 2019 में 57 मंत्रियों के साथ अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल और विस्तार करने जा रहे हैं. मौजूदा मंत्रिपरिषद में कर्नाटक के राज्यपाल बनाए गए केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत सहित कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है.
JDU से RCP सिंह बनेंगे मंत्री, LJP से पशुपति पारस
प्रधानमंत्री निवास पहुंचने वालों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र से नारायण राणे, कपिल कामत, उत्तराखंड से अजय भट्ट भी शामिल हैं. इनके अलावा जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोजपा के पशुपति कुमार पारस भी शामिल हैं.
तीन राज्यमंत्रियों का हो सकता है प्रमोशन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम आवास पहुंचने वालों में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी कृष्ण रेड्डी और केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपासा भी हैं. माना जा रहा है कि इन तीनों का कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन हो सकता है.
महाराष्ट्र से सांसद नारायण राणे प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
महाराष्ट्र से सांसद डॉ भागवत कराड प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
जी. कृष्ण रेड्डी प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
आर.सी.पी. सिंह प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
महाराष्ट्र की डिंडौली सीट से आदिवासी सांसद डॉ भारती पवार प्रधानमंत्री निवास पहुंचीं.
शोभा करंदजाले प्रधानमंत्री निवास पहुंचीं.
सुनीता डुग्गा प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
भूपेंद्र यादव प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
मीनाक्षी लेखी प्रधानमंत्री निवास पहुंचीं.
अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
पश्चिम बंगाल से सांसद शांतनु ठाकुर प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
कपिल पाटिल प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
अजय भट्ट प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
नैनीताल के सांसद अजय भट्ट प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
सर्बानंद सोनोवाल प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री निवास पहुंचे.
अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री निवास पहुंचीं.
आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA) की आज (7 जुलाई, 2021 को) पूर्वाह्न 11 बजे, और केंद्रीय मंत्रिमंडल की 11:05 बजे निर्धारित बैठकें रद्द कर दी गई हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com