विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2023

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की सौगात.. रोड शो.. विशाल जनसभा, आज अयोध्या में PM मोदी; ऐसा है पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की सौगात.. रोड शो.. विशाल जनसभा, आज अयोध्या में PM मोदी; ऐसा है पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी निर्धारित समय से एक घंटे पहले अयोध्‍या पहुंच जाएंगे. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अयोध्‍या (Ayodhya) के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री अयोध्‍या में करीब 16 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. नए साल में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री के इस दौरे को भव्य स्वरूप देने के लिए जोरदार तैयारी की गई है. अयोध्‍या दौरे के दौरान पीएम मोदी अयोध्‍या में नवनिर्मित अयोध्‍या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी निर्धारित समय से एक घंटे पहले अयोध्‍या पहुंच जाएंगे. 

अयोध्‍या में पीएम मोदी का ऐसा रहेगा शेड्यूल 

• पीएम 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए निकलेंगे.  

• सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से चलकर सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. 

• सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. 

• सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 

• दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना करेंगे. 

• दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकल कर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे और फिर 2 बजे तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. 

• दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV
46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

पीएम मोदी के कार्यक्रम में रोड शो का टाइम बढ़ा दिया गया है. इसमें राम मंदिर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है. बावजूद इसके पीएम रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं. हालांकि फिलहाल ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. 

पीएम मोदी अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित करीब 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं. 

पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वे कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी -

• पीएम मोदी 15700 करोड़ की 46 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

• अयोध्या धाम जंक्शन से 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

• अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित

• अयोध्या से मिलेगी जम्मू से लेकर कोयम्बटूर तक को बेहतर कनेक्टिविटी की सौगात

• श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, अमृतसर-नई दिल्ली, कोयम्बटूर-बेंगलुरु, मंगलूरु-मडगांव, जालना-मुंबई एवं अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल के बीच 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच 2 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV
लोकार्पित होने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाएं -

• अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण

• जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना

• कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास

• जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास

• एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड

• एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण

• एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन

• जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण

• मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण

• राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)

• भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)

• धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)

• राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय

• एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क

• महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)

• सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क

• कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग

• सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट

• अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स

• बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु

• अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं -

• एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

• एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण

• ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना

• वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना

• नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन

• सीपेट केंद्र

• गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार

• राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा

• राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार

• 4 ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण

ये भी पढ़ें :

* Ayodhya Ram Mandir Bell : राम मंदिर में लगने वाले घंटे का वजन है 600 किलो से ज्यादा, रामेश्वरम से खासतौर पर लाया गया है यहां
* "हिंदुत्व, हिंदुत्व है... मैं हिंदू हूं": आखिर, क्‍यों बदले सिद्धारमैया के बोल
* Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा क्या है और किस तरह की जाती है, चलिए बताते हैं 22 जनवरी को होने वाले इस अनुष्ठान के बारे में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com